मोदी फेस्ट कार्यक्रम को सफल बनाने को सीवान पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
Advertisement
भ्रष्टाचारियों को बचा रही सरकार
मोदी फेस्ट कार्यक्रम को सफल बनाने को सीवान पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कहा, केंद्र की आर्थिक मदद का नहीं हो रहा उपयोग सीवान : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय गुरुवार को मोदी फेस्ट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीवान पहुंचे. सांसद ओम प्रकाश यादव के आवास पर पत्रकारों से उन्होंने […]
कहा, केंद्र की आर्थिक मदद का नहीं हो रहा उपयोग
सीवान : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय गुरुवार को मोदी फेस्ट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीवान पहुंचे. सांसद ओम प्रकाश यादव के आवास पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार अपनी कुरसी बचाने के लिए भ्रष्टाचारियों के संरक्षण में खड़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता के लोभ के कारण भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है, लेकिन राज्य सरकार उन रुपयों को खर्च नहीं कर पा रही है. राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को लोगों के लिए धोखा बताते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड के नाम पर सरकार युवाओं को धोखा दे रही है.
उन्होंने कहा कि 25 मई से 17 जून तक बीजेपी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने व पं दीन दयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मोदी फेस्ट का आयोजन किया गया है. इस तहत बीजेपी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों व राज्य सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं. मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद, प्रदेश महामंत्री प्रामेद चंद्रवंशी, प्रो अभिमन्यु सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, प्रदीप कुमार रोज, संजय पांडेय, राहुल तिवारी व सुभाष सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement