22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए होगी सीधी टक्कर

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य दो गुटों में बंटे नौ को होना है फैसला महाराजगंज : ज्यों-ज्यों नौ जून की तारीख नजदीक आ रही है. महाराजगंज नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य दो गुटों में बंटते स्पष्ट दिखने लगे हैं. लोगाें में चर्चा है कि दोनों गुट से पैसे की बोली लग रही है. अध्यक्ष की कौन […]

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य दो गुटों में बंटे

नौ को होना है फैसला
महाराजगंज : ज्यों-ज्यों नौ जून की तारीख नजदीक आ रही है. महाराजगंज नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य दो गुटों में बंटते स्पष्ट दिखने लगे हैं. लोगाें में चर्चा है कि दोनों गुट से पैसे की बोली लग रही है. अध्यक्ष की कौन कहे, उपाध्यक्ष पद के लिए भी जद्दोजहद जारी है. वार्ड सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए नाना प्रकार के पासे फेंके जा रहे हैं. पहले नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम चर्चा में थे. अब दो गुट आमने-सामने हैं.
बहरहाल जो हो दो दावेदार द्वारा कुरसी हथियाने के लिए प्रयास जारी है. गुटबाजी में अपने-अपने दम-खम का खेल जारी है. कुरसी हासिल करने के लिए कुल वार्डों के 14 मतों के आधे से एक अधिक मत पाना आवश्यक है. मत बराबरी की स्थिति में लॉटरी का सहारा लिया जा सकता है. बताते चलें कि 9 जून को एसडीओ द्वारा वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलाया जायेगा. इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों का चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के लिए महिला आरक्षण लागू है. उपरोक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए कोशिशें शुरू हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें