25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने की जानकारी

लेबर रूम में कार्यरत स्टाफ नर्स, एएनएम एवं परिवार नियोजन काउंसलर का पीएसआई इंडिया संस्था द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

सीतामढ़ी. एमसीएच बिल्डिंग सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के स्थाई व अस्थायी साधन को प्रभावी बनाने को लेकर जिले के लेबर रूम में कार्यरत स्टाफ नर्स, एएनएम एवं परिवार नियोजन काउंसलर का पीएसआई इंडिया संस्था द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड के पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच व एपीएचसी के लेबर रूम में कार्यरत स्टाफ नर्स, एएनएम एवं परिवार नियोजन काउंसलर को परिवार नियोजन कार्यक्रम पर प्रशिक्षण दिया गया. पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह द्वारा गर्भ निरोधक के सभी साधनों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. साथ हीं गर्भ निरोध के उपयोग से माता स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य में कैसे सुधार होगा इसकी जानकारी दी गई. प्रभारी सीएस डॉ जेड जावेद ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी लेबर रूम इंचार्ज एवं परिवार नियोजन काउंसलर अपने- अपने संस्थान में जाकर वहां कार्यरत सभी स्टाफ परिवार नियोजन कार्यक्रम पर क्षमता वर्धन करेंगे एवं परिवार नियोजन के साधनों में बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने में भागीदारी निभाएंगे. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 101128 गर्भवती महिलाओं को इन्जेक्शन टी.डी. दिया गया जिसमें सिर्फ टी.डी. बूस्टर 40091 गर्भवती महिलाओं को दिया गया जो की 40% हो रहा है इससे यह प्रतीत हो रहा है कि लगभग 40% महिलाओं को अनचाहे गर्भ का सामना करना पड़ा है जिसे अस्थाई साधन के उपयोग से कम किया जा सकता है. मौके पर अनुज मिश्रा, पिरामल के जिला लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, मारुति झा, प्रसव कक्ष इंचार्ज, स्टाफ नर्स, एएनएम, परिवार नियोजन परामर्शी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने वाले जनसेवक के निलंबन पर आपकी क्या है प्रतिक्रिया?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel