22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीईओ ने 14 प्रखंडों के 56 जांच कर्मियों का वेतन काटा

शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के आदेश के आलोक में स्कूलों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है.

सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के आदेश के आलोक में स्कूलों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है. डीईओ प्रमोद कुमार साहू के स्तर से निरीक्षण और रिपोर्ट करने के लिए हर माह अधिकारी व कर्मियों के साथ स्कूलों की सूची जारी की जाती है. इस बीच, यह खुलासा हुआ है कि जांच अधिकारी/कर्मियों की कथित तौर पर उन शिक्षकों से साठगांठ है, जो स्कूल से बिना सूचना के नदारद रहते हैं. इस खुलासे के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल, पता चला है कि निरीक्षी अधिकारी/कर्मी नदारद शिक्षकों के बारे में रिपोर्ट करने से हिचकते है. आखिरकार किस कारण जांच अधिकारी रिपोर्ट नहीं करते है, यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया. वैसे इस बात को डीईओ साहू ने गंभीरता से लिया है. — डीईओ की कार्रवाई से हड़कंप. समीक्षा के क्रम में डीईओ ने पाया है कि अनाधिकृत रूप से नदारद रहने वाले शिक्षकों के संबंध में जांच कर्मियों द्वारा दैनिक प्रतिवेदन में उल्लेख नही किया जाता है. उन्होंने माना है कि संबंधित कर्मियों के द्वारा गंभीरता पूर्वक स्कूलों का निरीक्षण नही किया जाता है. इसको लेकर डीईओ साहू ने एक साथ जिले के 14 प्रखंडों के 56 जांच कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. यानी उनके एक दिन का वेतन काट लिया है. डीईओ का उक्त खुलासा और कार्रवाई जांच कर्मियों में चर्चा का विषय बन गया है. — प्रखंड और कार्रवाई वाले कर्मी. जारी पत्र के अनुसार, जिले के सुप्पी, मेजरगंज, रीगा, बेलसंड, डुमरा, बथनाहा, सोनबरसा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत व पुपरी प्रखंड के जिन कर्मियों के खिलाफ वेतन कटौती वाली कार्रवाई की गई है, उनमें क्रमश: एमडीएम के प्रखंड साधन सेवी, केआरपी, प्रखंड साधन सेवी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक शामिल है. डीईओ ने डीपीओ, स्थापना समेत संबंधित सभी अधिकारियों को उक्त कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती कर अवगत कराने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें