एनएच 77 के सिंगरहिया के पास बाइक पोल से टकरायी
Advertisement
सड़क हादसों में शिक्षक समेत तीन की मौत
एनएच 77 के सिंगरहिया के पास बाइक पोल से टकरायी सीतामढ़ी/बैरगनिया : जिले में शनिवार को अलग-अलग हादसों में शिक्षक समेत तीन की मौत हो गयी. सीतामढ़ी शहर से ठीक सटे सीतामढ़ी-सुरसंड हाइवे के बरियारपुर के पास बस से कुचल कर परिहार वार्ड 14 निवासी गरीबनाथ साह के पुत्र सह कपड़ा व्यवसायी पुरूषोत्तम कुमार (25) […]
सीतामढ़ी/बैरगनिया : जिले में शनिवार को अलग-अलग हादसों में शिक्षक समेत तीन की मौत हो गयी. सीतामढ़ी शहर से ठीक सटे सीतामढ़ी-सुरसंड हाइवे के बरियारपुर के पास बस से कुचल कर परिहार वार्ड 14 निवासी गरीबनाथ साह के पुत्र सह कपड़ा व्यवसायी पुरूषोत्तम कुमार (25) की मौत हो गयी. वहीं बैरगनिया-सीतामढ़ी पथ के वंशी चाचा पुल के पास वाहन की ठोकर से अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 के सिंगरहिया के पास बाइक के बिजली पोल से टकराने से शिक्षक की मौत हो गयी.
पुरूषोत्तम कुमार की परिहार चौक पर रेडिमेड कपड़े की दुकान है. वहीं थोक विक्रेता से कपड़ा लेने सीतामढ़ी आये थे. वह बस पकड़ने के लिए बरियारपुर पेट्रोल पंप के पास खड़े थे. इसी बीच सीतामढ़ी से सुरसंड जा रही मिथिला रोडवेज की बस उधर से गुजरी. उसने बस को रोकने के लिए चालक को इशारा किया. तेज रफ्तार चालक ने उसे कुचल दिया. लिहाजा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक भाग निकला. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने पीछा करते हुए बस को जब्त कर लिया. इस दौरान चालक-संवाहक भाग निकले. घटना की बाबत मृतक के पिता गरीब नाथ साह के आवेदन पर नगर थाने में मिथिला रोडवेज की कृष्णा बस के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को शव सौंप दिया है.
उधर, बैरगनिया-सीतामढ़ी पथ के वंशी चाचा सेतु के पास वाहन की ठोकर से एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल में रखा गया है. उसको वंशी पर
सड़क हादसों में…
चाचा सेतू के पास किसी वाहन ने ठोकर मार दिया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए बैरगनिया पीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शव की पहचान के लिए प्रयास जारी है. उधर, सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 के सिंगरहिया के पास बाइक के विद्युत पोल से टकराने से हुए हादसे में बथनाहा थाना के तुरकौलिया निवासी शिक्षक कामेश्वर प्रसाद गुप्ता की मौत हो गयी. शिक्षक बथनाहा थाने के मवि सरवरपुर में तैनात थे. शनिवार को वह स्कूल से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, इसी बीच सिंगरहिया मध्य विद्यालय के पास तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकरा गयी, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी.
मौके पर पुलिस ने किया बस को जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement