22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता को अर्द्धनग्न कर पीटा

डुमरा कोर्ट : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के आलमनगर हरपूरवा गांव में बतौर दहेज बाइक व भैंस नहीं मिलने से नाराज पति समेत ससुरालियों ने तीन साल तक लगातार विवाहिता पर जुल्म ढाये. धारदार हथियार से उसके जिस्म को कई बार काट जख्मी किया और अंत में जहां अर्द्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, वहीं […]

डुमरा कोर्ट : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के आलमनगर हरपूरवा गांव में बतौर दहेज बाइक व भैंस नहीं मिलने से नाराज पति समेत ससुरालियों ने तीन साल तक लगातार विवाहिता पर जुल्म ढाये. धारदार हथियार से उसके जिस्म को कई बार काट जख्मी किया और अंत में जहां अर्द्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, वहीं जेवरात व अन्य संपत्ति छीन घर से निकाल दिया. पति समेत ससुरालियों के जख्म के निशान को लेकर कोर्ट में पहुंची विवाहिता ने न्याय की गुहार लगायी है.

सीजेएम पुपरी के कोर्ट में दर्ज मुकदमे में पीड़िता बाजपट्टी थाना के हरपूरवा निवासी मो जरीरूल की पत्नी शबनम खातून ने पति जरीरूल, ससुर तजबूल, सास सलेहा खातून व ननद अंजुम आरा को आरोपित किया है. उसने बताया है कि 30 मई 2013 को उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन बाद में ससुराल वाले बाइक व भैंस के लिए दबाव बनाने लगे. इनकार कर पर यातनाओं का अंतहीन सिलसिला शुरू हुआ.
उसकी जिंदगी का हर सुबह व हर रात कठिन यातनाओं की कहानी बनता गया. इस दौरान आरोपियों द्वारा रोजाना मारपीट की जाने लगी. यहां तक की धारदार हथियार से जिस्म को काट जख्मी किया जाता रहा. इस दौरान पंचायती भी की गयी. आरोपियों ने सुलह किया और विवाहिता को बुला कर ले गए. लेकिन कुछ समय बाद एक बार फिर यातनाओं का दौर शुरू हो गया. आखिरकार आरोपियों ने अर्द्धनग्न कर विवाहिता को बेरहमी से पीटा, वहीं मायका से मिले दो लाख के जेवरात व अन्य संपत्ति छीन घर से निकाल दिया गया. लिहाजा उसने कोर्ट में अरजी दी है.
घर से निकाला
दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता के जेवरात समेत संपत्ति भी छीनी
तीन साल से दहेज के लिए प्रताड़ित की जा
रही थी विवाहिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें