सीतामढी : बिहार के सीतामढी जिला का परिहार प्रखंड ने नयी उंचाई को छूते हुए आज खुले में शौच से मुक्त प्रखंड घोषित कर किया गया. निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायकों और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राजीव रौशन ने आज परिहार को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड घोषित किया.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह हम लोगों के लिए गौरव का क्षण है. परिहार प्रखंड का खुले में शौच से मुक्त प्रखंड घोषित होना सीतामढी जिला को ऐसा बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि लोगों की सोच और व्यवहार में बदलाव हमारी मुख्य चिंता है. जिलाधिकारी ने 27 परिहार प्रखंड के 27 मुखियाओं को इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया.
देवी सीता की जन्मस्थली माने जाने वाले सीतामढी जिला में 273 ग्रामपंचायतों में से 160 खुले में शौच मुक्त पंचायत हैं. सीतामढी जिला के तीन अनुमंडलों में से बेलसंड को हाल ही में खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने आगामी जून तक सीतामढी जिला को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस अवसर पर यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र पांडेय भी उपस्थित थे.