सीतामढ़ी : निकाय चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान प्रत्याशियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प व इस दौरान हिरासत में लिए गए एक समर्थक को छुड़ाने, जमकर हंगामा करने व पुलिस के साथ उलझने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Advertisement
नप के पूर्व उपाध्यक्ष समेत तीन को भेजा गया जेल
सीतामढ़ी : निकाय चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान प्रत्याशियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प व इस दौरान हिरासत में लिए गए एक समर्थक को छुड़ाने, जमकर हंगामा करने व पुलिस के साथ उलझने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया […]
पुलिस ने निवर्तमान वार्ड पार्षद सह वार्ड दो के प्रत्याशी इंदिरा गुप्ता के पति पूर्व उपाध्यक्ष सह वार्ड आठ के प्रत्याशी युगल किशोर प्रसाद, उनके पुत्र अमित कुमार व वार्ड एक निवासी कैलाश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सह प्रत्याशी सुवंश राय समेत अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं नगर थाना के अवर निरीक्षक राम बहादुर सिंह द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें एक गुट के पूर्व उपाध्यक्ष युगल किशोर प्रसाद व उनके पुत्र अमित कुमार तथा दूसरे गुट के नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सुवंश राय, गुड्डू कुमार, श्याम यादव व कैलाश राय के अलावा 50-60 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
निवर्तमान अध्यक्ष पर हरवे-हथियार के साथ बूथ पर पहुंच कर मारपीट करने, मारपीट के आरोपी श्याम यादव को पुलिस हिरासत से जबरन मुक्त कराने, पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने व सरकारी काम-काज में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement