24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज के 21वें पाइलिंग का काम शुरू

24 में 20 पाइलिंग व दो मे एक पिलर बन कर तैयार अक्तूबर तक पूरा होगा ओवरब्रिज के पाइलिंग का काम सीतामढ़ी : शहर स्थित मेहसौल रेलवे गुमटी संख्या 56 ए पर बनाये जा रहे ओवर ब्रिज के दक्षिण भाग के आठ पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. सोमवार को नौवें पाइलिंग की […]

24 में 20 पाइलिंग व दो मे एक पिलर बन कर तैयार

अक्तूबर तक पूरा होगा ओवरब्रिज
के पाइलिंग का काम
सीतामढ़ी : शहर स्थित मेहसौल रेलवे गुमटी संख्या 56 ए पर बनाये जा रहे ओवर ब्रिज के दक्षिण भाग के आठ पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. सोमवार को नौवें पाइलिंग की तैयारी शुरू की गयी. बताया गया कि इस भाग में कुछ 12 पाइलिंग होना है. दूसरे भाग में 12 पाइलिंग हो चुका है. यानि कुल 24 में से 20 पाइलिंग व दो में से एक पीलर तैयार हो चुका है. मौके पर मौजूद वरीय अनुभाग अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि ओभर ब्रिज को लेकर दो पीलर तैयार किया जाना है, जिसमें से एक तैयार हो चुका है. जबकि दूसरे के लिए सितंबर व अक्तूबर के बीच पाइलिंग का काम पूरा करा लिया जायेगा. पाइलिंग के तुरंत बाद दूसरे पीलर की तैयारी शुरू की जायेगी.
पहुंच पथ पर जवाब नहीं : जैसा कि देखा जा रहा है कि करोड़ों रूपये लगा कर अब तक विभिन्न स्थानों पर ओवर ब्रिज तैयार कर दिया जाता है व बाद में पहुंच पथ के अभाव में लोगों को पुल का सही लाभ नहीं मिल पाता है. इस बाबत अभियंता श्री कुमार ने स्पष्ट जबाव नहीं दे सके. बोले, पहुंच पथ की लागत राशि का 50 प्रतिशत रेलवे द्वारा देय होना है. अगर सूत्रों कि माने तो ओवर ब्रिज में लागत राशि कस 50 प्रतिशत राज्य सरकार को देना है. अगर उसमें विलंब हुई तो पहुंच पथ के अभाव में तैयार ओवर ब्रिज छठ की हाथी की तरह तब तक साबित होता रहेगा जब तक पहुंच पथ का निर्माण न हो जाता है.
10.84 करोड़ की लागत से बन रहा पुल : ओवर ब्रिज को तैयार करने में लगी कोलकता के रॉबर्सन कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि ओवर ब्रिज धनुषाकार होगा, जिस पर रेलवे द्वारा 10.84 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. पुल जमीन से 9 मीटर ऊंचा, 60 मीटर लंबा व 12 मीटर चौड़ा होगा. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवर ब्रिज तैयार होने के बाद पहुंच पथ के अभाव तैयार पुल बेकार साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें