24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से एनएच पर यातायात बाधित

सीतामढ़ी : बुधवार की शाम से गुरुवार की दोपहर तक रूक-रूक कर हुई बारिश ने शहर व आसपास के इलाकों की सूरत बदल कर रख दी है. बारिश के चलते शहर के कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दर्जनों परिवारों के घरों में पानी घुस आये थे. नगर के सीमावर्ती वार्डों की […]

सीतामढ़ी : बुधवार की शाम से गुरुवार की दोपहर तक रूक-रूक कर हुई बारिश ने शहर व आसपास के इलाकों की सूरत बदल कर रख दी है.

बारिश के चलते शहर के कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दर्जनों परिवारों के घरों में पानी घुस आये थे. नगर के सीमावर्ती वार्डों की स्थिति तो और भी दयनीय हो गया है. जलजमाव के चलते वार्ड-14 व वार्ड-9 का दृश्य अभी से ही नारकीय बन गया है. अभी पूरी बरसात बांकी है. इससे लोगों में चिंता भी है और नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी.
उक्त दोनों वार्डों में साल के आठ माह तक जलजमाव की स्थिति रहती है. इसके अलावा वार्ड-3, 4, 5 व 15 समेत कई अन्य वार्डों में भी जलजमाव हो गया था, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कारण, शहर में अभी तक जलनिकासी की समस्या बरकरार है. इधर, सरकारी बस पड़ाव व पुरानी बस स्टैंड समेत शहर के कई सार्वजनिक स्थलों पर भी जलजमाव व कीचड़ के चलते वहां का दृश्य नारकीय बन गया है.
आजाद चौक पर यातायात बाधित
शहर से निकलकर एनएच-77 समेत जिले के कई प्रखंडों व नेपाल को जोड़ने वाली एनएच-104 पर आजाद चौक के समीप का दृश्य किसी नदी जैसा बन गया है. जलजमाव के चलते यातायात बाधित हो गया. स्थानीय किराना दुकानदार मो अब्दुल कादिर समेत अन्य लोगों ने बताया कि आजाद चौक से लेकर मोहनपुर चौक तक एनएच पुरी तरह से जर्जर व खतरनाक बन चुकी है. जल निकासी की सुविधा नहीं होने के चलते मोहल्लों से निकलने वाला पानी एनएच पर ही जमा होता है, जिससे एनएच पर काफी खतरनाक गड्ढ़े बन गये हैं. अन्य मौसम में भी एनएच पर हमेशा जलजमाव रहता है. बारिश होने के बाद इस रास्ते से चलना खतरे से खाली नहीं होता है. प्रतिदिन कई वाहन गड्ढ़े में फंस जाती है, जिसको निकालने के लिए वाहन मालिकों को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. गुरुवार को आजाद चौक से होकर एक तरह से यातायात बाधित हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें