सीतामढ़ी : गीता भवन, डुमरा में मंगलवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि वित्त विभाग (व्यय) के सचिव द्वारा गत दिनों बयान दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर शिक्षकों ने 21 जनवरी को आयोजित मानव-शृंखला का बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री से 15 जनवरी तक स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गयी थी.
उसके बाद 13 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों को भी सातवें वेतन दिये जाने की बात कही गयी. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 21 जनवरी को आयोजित मानव-शृंखला निर्माण में हजारों की संख्या में शिक्षकों के भाग लेने का निर्णय लिया.