22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति कर निर्धारण को मकानों का सर्वे किया गया शुरू

सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा क्षेत्र में ऐसे मकान मालिक जो वर्षों से मकान बनाकर बगैर टैक्स दिये ही रह रहे थे. उनके संपत्तियों का कर निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब विभाग ने ऐसे मकानों को चिह्नित कर उस पर कर निर्धारित के लिये सर्वे शुरू कर दिया है. साथ […]

सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा क्षेत्र में ऐसे मकान मालिक जो वर्षों से मकान बनाकर बगैर टैक्स दिये ही रह रहे थे. उनके संपत्तियों का कर निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

अब विभाग ने ऐसे मकानों को चिह्नित कर उस पर कर निर्धारित के लिये सर्वे शुरू कर दिया है. साथ हीं सरकार की ओर से नपं कार्यालय को संबंधित प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. संबंधित मकान मालिक नपं कार्यालय से प्रपत्र प्राप्त कर उसमें मकान का क्षेत्रफल व अन्य सूचनाओं का उल्लेख कर पुन: कार्यालय में जमा कर देंगे.
प्रपत्र भरने में मदद के लिए कार्यालय में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 127 की तहत स्व-कर निर्धारण के लिए सर्वे सोमवार से शुरू किया गया है. मकान की मापी व स्व-कर प्रपत्र भरवाने के लिए नपं से तीन कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये है. उन्होंने बताया कि अब तक मात्र 2028 मकानों से होल्डिंग टैक्स की वसूली हो रही है, जबकि दो माह पूर्व हर घर नल-जल योजना के तहत कराये गये सर्वे में 3759 होल्डिंग अंकित किया गया था. बताया कि इस बार स्व-कर निर्धारण के लिए सर्वे होने के बाद टैक्स की वसूली बढ़कर करीब दो गुणा होने की उम्मीद है.
सरकार की ओर से नगर पंचायत को उपलब्ध कराया गया प्रपत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें