17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी मिल में घटतौली पर गुस्साए किसान, नारेबाजी

मांगें . कर्मियों की मनमानी से गन्ना किसान आक्रोशित मिल प्रबंधन किसानों की समस्याओं पर नहीं देता ध्यान रीगा : स्थानीय चीनी मिल के धर्म कांटा पर इन दिनों लगातार किसानों के गन्ना में घटतौली की बात चर्चा में है. रविवार की सुबह डुमरा प्रखंड के आजमगढ़ निवासी व किसान राजीव सिंह अपना गन्ना ट्रैक्टर […]

मांगें . कर्मियों की मनमानी से गन्ना किसान आक्रोशित

मिल प्रबंधन किसानों की समस्याओं पर नहीं देता ध्यान
रीगा : स्थानीय चीनी मिल के धर्म कांटा पर इन दिनों लगातार किसानों के गन्ना में घटतौली की बात चर्चा में है.
रविवार की सुबह डुमरा प्रखंड के आजमगढ़ निवासी व किसान राजीव सिंह अपना गन्ना ट्रैक्टर नंबर बीआर 30 जी – 3555 से लेकर व रास्ते में हीं धर्मकांटा पर तौल करा कर चीनी मिल पहुंचे. चीनी मिल स्थित एक धर्मकांटा पर पूर्व की तौल के वनिस्पत चार क्विंटल कम साबित किया गया. इसके बाद सैकड़ों किसान उसका विरोध करते हुए मिल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
बाद में पुन: उक्त गन्ने को मिल के हीं दूसरे धर्मकांटा पर तौल करने पर किसान श्री सिंह द्वारा रास्ते में तौल कराये गये पूरजा के बराबर माना गया. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसका कहना था कि मिल के कुछ कर्मियों की मनमानी से ऐसा किया जाता है. जो किसान इस बात को जानते हैं, वे पूर्व से हीं कांटा करा कर आते हैं, पर जिन्हें मालूम नहीं है, वे नाहक घाटे का शिकार बनते हैं.
पूर्व की घटना से नहीं िलया सबक
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल में हीं डुमरा प्रखंड के बछारपुर निवासी व किसान रामजीवन प्रसाद ट्रैक्टर नंबर बीआर 30 जी- 4503 पर गन्ना लेकर चीनी मिल स्थित धर्मकांटा पर पहुंचे. हालांकि वे भी रास्ते में हीं ट्रैक्टर समेत गन्ने की तौल करा चुके थे.
मिल स्थित धर्मकांटा पर जब गन्ने की तौल की गयी तो चार क्विंटल 30 किलो गन्ना कम बताया गया. विरोध जताने पर पुनः गन्ने की तौल चीनी मिल स्थित दूसरे धर्मकांटा पर की गयी और तौल सही पाया गया. यह घटना 25 दिसंबर की है. दुखद यह है कि मिल प्रबंधन द्वारा उसके बाद न कोई सबक नहीं लिया और न हीं कर्मियों के क्रिया-कलाप में हीं कोई परिवर्तन हुआ. हालांकि किसानों के आक्रोशित रूक को देख कर यह साबित हो रहा है कि अगर मिल प्रबंधन इस प्रकार की समस्या पर अगर ध्यान नहीं देती है तो बाध्य होकर किसान चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आक्रोशित किसानों में नरेंद्र कुमार सिंह, गंगेश्वर चौधरी, पारसनाथ सिंह, रामजनम सिंह व रमेश प्रसाद सिंह समेत दर्जनों शामिल थे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर व कार्रवाई का भरोसा दिला कर मामले को शांत कराया.
सुधार नहीं हुआ, तो करेंगे आंदोलन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें