मार्च तक आवास नहीं बनने पर होगी कार्रवाई
Advertisement
डीडीसी ने दिया आवास निर्माण पूरा कराने का निर्देश
मार्च तक आवास नहीं बनने पर होगी कार्रवाई डुमरा : डीडीसी अब्दुर्रहमान ने सभी बीडीओ को हर हाल में 31 मार्च तक अधूरे आवास का निर्माण कराने का आदेश दिया है. वहीं तय समय सीमा तक आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर बीडीओ व संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. […]
डुमरा : डीडीसी अब्दुर्रहमान ने सभी बीडीओ को हर हाल में 31 मार्च तक अधूरे आवास का निर्माण कराने का आदेश दिया है. वहीं तय समय सीमा तक आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर बीडीओ व संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. गुरूवार को समाहरणालय में आयोजित प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक में डीडीसी अब्दुर्रहमान ने इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की. वहीं सभी बीडीओ ने अपने क्षेत्राधीन अपूर्ण इंदिरा आवास को हर हाल में 31 मार्च 2017 तक पूरा कराने का आदेश दिया.
इस दौरान डीडीसी ने शिथिलता बरतने वाले बीडीओ व कर्मियों के खिलाफ की चेतावनी दी. वहीं आधारभूत संरचना के तहत भवनों की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीसी मंजूर अली समेत सभी बीडीओ मौजूद थे.
बीडीओ जवाब-तलब
समाहरणालय में आयोजित प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक से गायब बथनाहा बीडीओ को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. डीडीसी अब्दुर्रहमान ने बैठक से बथनाहा बीडीओ के गायब रहने पर नाराजगी जताते हुए उक्त कार्रवाई की है.
बताते चले की इंदिरा आवास योजना की समीक्षा के लिए समाहरणालय में डीडीसी की अध्यक्षता में गुरूवार को जिले के सभी बीडीओ की बैठक आहूत की गई थी. जिसमें बथनाहा बीडीओ अनुपस्थित पाए गए. लिहाजा उनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement