17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह का सरगना है शमीम सिमरन कांड

नेपाल के अलावा भूटान से भी जुड़े हैं तार कई वीआइपी गाड़ियों को गिरोह ने लगाया ठिकाने हरदोई एसपी की गाड़ी चोरी मामले के खुलासे के बाद मचा हड़कंप सीतामढ़ी/बैरगनिया : सिमरन दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपित मो शमीम अख्तर अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का गैंग लीडर है. उसके गिरोह का तार भारतीय राज्य के […]

नेपाल के अलावा भूटान से भी जुड़े हैं तार

कई वीआइपी गाड़ियों को गिरोह ने लगाया ठिकाने
हरदोई एसपी की गाड़ी चोरी मामले के खुलासे के बाद मचा हड़कंप
सीतामढ़ी/बैरगनिया : सिमरन दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपित मो शमीम अख्तर अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का गैंग लीडर है. उसके गिरोह का तार भारतीय राज्य के बिहार, यूपी, झारखंड, उड़ीसा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के अलावा नेपाल और भूटान से भी जुड़ा है. उसने कई वीआइपी गाड़ियों को नेपाल में ठिकाने लगाया है. यूपी के हरदोई जिले के पुलिस कप्तान राजीव मेहरोत्रा की सरकारी सूमो चोरी मामले का खुलासा होने के बाद नेपाल पुलिस, गिरोह द्वारा कारित एक-एक कांड की कड़ी जोड़ने में जुटी है. यूपी एटीएस(आतंकवाद निरोधी दस्ता) की ताबड़तोड़ कार्रवाई और
नेपाल पुलिस की सक्रियता से घबड़ाया गिरोह बचने के लिए चोरी के कई वाहनों का पार्ट-पार्ट अलग कर बेच दिया है. तीन नवंबर 2016 की रात लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई हरदोई एसपी राजीव मेहरोत्रा की सरकारी गाड़ी के भी पार्ट-पार्ट अलग कर दिये गये थे, जिसे नेपाल पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन विंग ने रौतहट जिला मुख्यालय गौर से बरामद किया था.
खुफिया विभाग के खड़े हुए कान : शमीम की कारस्तानी से खुफिया विभाग के भी कान खड़े हो गये हैं. अब तक शमीम के गिरोह द्वारा कितने वाहनों की चोरी कर ठिकाने लगाया गया है, इसका खुलासा करने से नेपाल पुलिस फिलहाल परहेज कर रही है, लेकिन इससे इनकार नहीं कर रही कि गिरोह का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क व्यापक तौर पर फैल चुका था.
शमीम ने स्वीकार किया अपराध : सूत्रों पर विश्वास करें तो नेपाल के वीरगंज, गौर, कलैया, जनकपुर, मलंगवा, बुटवल समेत अन्य जगहों पर अक्सर वीआइपी वाहनों को आते-जाते देखा जाता रहा है. इसमें सवार लोगों की छानबीन तब क्यों नहीं की जाती थी? उक्त कड़ी से जुड़ा यह बड़ा सवाल उभर कर सामने आया है. शमीम की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले नेपाल के मध्यमांचल क्षेत्र हेटौड़ा के डीआइजी पशुपति उपाध्याय ने बताया कि शमीम से उसके अपराध से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की गयी है. उसके गिरोह के तार विभिन्न जगहों से जुड़े होने की बात को स्वयं शमीम ने स्वीकार की है.
गिरोह के बदमाशों को दबोचने को ले हुई छापेमारी : उधर नेपाली पुलिस सूत्र के अनुसार, भारतीय क्षेत्र से नेपाल में लाये जाने वाले चोरी के वाहनों को बरामद करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
सबसे परेशान करनेवाली बात यह है कि गिरोह द्वारा पुलिस से बचने के लिए वाहनों के पार्ट-पार्ट अलग कर उसकी खरीद-फरोख्त की जा रही है, इसमें नंबर प्लेट के आधार पर वाहन के बॉडी तक पहुंचना टेढ़ी खीर है. हरदोई पुलिस कप्तान की चोरी गये वाहन के साथ भी गिरोह द्वारा ऐसा सलूक किया जा चुका है. गौर में स्पेशल टीम के हत्थे चढ़े गैरेज संचालक संजय साह समेत नौ लोगों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी : नेपाल के रौतहट जिले के प्रभारी एसपी सह डीएसपी नवीन कृष्ण भंडारी ने बताया कि गिरोह के अपराधियों को दबोचने के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है. गैरेज संचालक संजय साह समेत नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हरदोई एसपी की बरामद गाड़ी का पार्ट्स पुलिस कार्यालय में रखा गया है. गृह व विदेश मंत्रालय को बरामदगी की सूचना दे दी गयी है. जरूरी प्रक्रिया के बाद इसे भारतीय दूतावास को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें