सीतामढ़ी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक गुरुवार को स्थानीय परिसदन में जिलाध्यक्ष रामबाबू साह की अध्यक्षता में हुई. अपने संबोधन में श्री साह ने कार्यकर्ताओं को प्रखंड अध्यक्षों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस चली गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी, बीएलओ को बनाने का आवश्यक सुझाव दिया. 30 दिसंबर 2016 तक प्रत्येक पंचायत में पांच सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
. बैठक में कहा गया कि सीतामढ़ी जिला की कुल आबादी करीब 28 लाख है, इसको ध्यान में रखते हुए डीआरएम से सीतामढ़ी से पटना व पटना से सीतामढ़ी पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की मांग की गयी. इसको लेकर 15 नवंबर को सुबह करीब 8.30 बजे से कार्यकर्ता सीतामढ़ी जंकशन पर सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जानेवाली ट्रेन का घेराव करेंगे. बैठक में जिलाध्यक्ष ने तीन दिसंबर को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन करने की घोषणा की. बैठक का संचालन उदय शंकर वर्मा ने किया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर शाही के अलावा अवधेश सिंह, अभिनंदन कुशवाहा, महेश कुमार, हर्षबल्लभ सिंह, सुमित कुमार सुमन, हरिशंकर प्रसाद, राकेश यादव, मो सलाउद्दीन, लालबाबू साह, प्रमोद कुमार पासवान, दिनेश पासवान, मोहन झा, राजकिशोर सिंह, राम सूरत सिंह, डॉ रफीक, राम स्नेही राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.