30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की मुस्तैदी से टला दो गुटों में तनाव

बथनाहा प्रखंड के कोइली गांव का मामला पुलिस कर रही गांव में कैंप बथनाहा : थाना क्षेत्र के कोइली गांव में प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. हालांकि जिला प्रशासन की मुस्तैदी ने असमाजिक तत्वों की मंशा पर पानी फेर दिया. घटना मंगलवार […]

बथनाहा प्रखंड के कोइली गांव का मामला

पुलिस कर रही गांव में कैंप
बथनाहा : थाना क्षेत्र के कोइली गांव में प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. हालांकि जिला प्रशासन की मुस्तैदी ने असमाजिक तत्वों की मंशा पर पानी फेर दिया.
घटना मंगलवार देर रात करीब 10 बजे की है. दो समुदायों में टकराव की सूचना मिलते ही डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह, एएसपी सह सदर डीएसपी राजीव रंजन व सदर डीएसपी संजय कृष्ण समेत कई वरीय अधिकारी व विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया.
स्थानीय दोनों समुदाय के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार षष्ठी के अवसर पर कोइली गोट की पूजा समिति की ओर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी थी. इस दौरान दूसरे गुट के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कलशयात्रा में शामिल भीड़ पर छत से पत्थर फेंका गया, जिससे माहौल बिगड़ गया.
सुबह से ही की गयी थी पुलिसबल की तैनाती : मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने दोनों समुदायों के साथ शांति समिति की बैठक की और दोनों ही समुदाय के लोगों को विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखने की जिम्मेदारी दी.
बताया गया है कि मामले को लेकर गांव में तीन बार शांति समिति की बैठक की गयी.
तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गांव के मुस्लिम आबादी वाले स्थानों पर सड़क के दोनों किनारे विसर्जन के पूर्व बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गयी. एसपी द्वारा मंगलवार की सुबह से ही गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी ताकि माहौल खराब न हो. इसके अलावा विधान पार्षद राजकिशोर सिंह कुशवाहा व स्थानीय बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी भी गांव में सुबह से ही कैंप कर रहे थे.
गांव में गश्त लगाती पुलिस.
माहौल बिगाड़नेवालों की हो रही पहचान
स्थानीय लोगों का कहना था कि जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल थे. जुलूस जब कोइली, वार्ड नंबर-11 में आया तो भीड़ में शामिल दर्जनों लोगों द्वारा प्रशासन के सामने बैरिकेड को तोड़ते हुए सड़क किनारे बसे घरों पर ईंट-पत्थर चलाया गया. कई घरों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि बाद में जिला प्रशासन के पहुंच जाने के बाद सभी भाग गये. तनाव को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में दर्जनों पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. पुलिस माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें