पुरनहिया/पुपरी : दुर्गा पूजा,महावीरी झंडा व मुहर्रम तजिया पर्व में शांति व्यवस्था व सद्भाव बनाये रखने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मो रइॅसुदीन खां तथा संचालन थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया.
Advertisement
बैठक . पुरनहिया प्रखंड में दुर्गापूजा व मुहर्रम को ले हुई शांति समिति की बैठक, कहा
पुरनहिया/पुपरी : दुर्गा पूजा,महावीरी झंडा व मुहर्रम तजिया पर्व में शांति व्यवस्था व सद्भाव बनाये रखने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मो रइॅसुदीन खां तथा संचालन थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने इन पर्वों पर शांति […]
इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने इन पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सामाजिक सौहार्द कायम रहे इन सारे पहलुओ पर विस्तार से चर्चा की और उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणो से भी अन्यान्य बिंदुओं पर राय ली गई.थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गापूजा व महावीरी झंडोत्सव पर जो लायसेंस निर्गत किया जायेगा उस पर कम से कम समिति सदस्य के अलावे दस लोगो का फोटो के साथ एक तात्कालिक परिचय पत्र सीओ द्वारा निर्गत किया जायेगा, हर पांडाल पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, अग्निशमन शामक यंत्र तथा पूजा पंडाल में कम आवाज में साउंड बाक्स बजाने का निर्देश दिया गया.
साथ ही बताया गया कि जबरन चंदा वसूली नहीं की जायेगी.उद्दंड व असामाजिक तत्वों की सूची बनाकर धारा 107 अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी.इसके अलावे कम से कम दो अपराधी पर सीसीएक्ट, निरंतर वाहन चेकिंग, प्रशासनिक स्तर से वीडियोग्राफी किये जाने की जानकारी दी.थानाध्यक्ष ने बताया कि गुंडापंजी को अद्यतन किया जायेगा ताकि कानून व्यवस्था संधारण मे सहूलियत हो सके.मौके पर मुखिया कमलेन्दु कुमार सिंह, मुखिया योगेन्द्र साह,पंसस ललन मिश्र,सामाजिक कार्यकर्ता सतन राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र,भाजपा नेता शिवचंद्र राय,मुखिया धर्मेंद्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख आशा देवी, सरपंच उपेंद्र राय,सरपंच संघ के अध्यक्ष चन्देश्वर सिंह, ग्रामीण मुो.उस्मान अंसारी,जिला परिषद् उपाध्यक्ष सुखलाल राम सहित कई मौजुद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement