सीतामढ़ीः एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर उसे दूसरे ब्रांड के बोरे में भर कर बिक्री करने के मामले का खुलासा हुआ है. आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने गोदाम पर छापेमारी कर 123.30 क्विंटल चावल, तराजू व चावल से लदा एक ट्रक जब्त किया है. वहीं, गोदाम से कारोबारी के एक नजदीकी को भी हिरासत में लिया गया है. कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.
ये है पूरा मामला
बताया गया है, सदर एसडीओ महेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि नगर परिषद के वार्ड नंबर-13 के सुखाड़ी प्रसाद खाद्यान्न का अवैध धंधा करते हैं. उनके द्वारा शहर से सटे बसवरिया में गोदाम में खाद्यान्न का भंडारण किया गया है. सूचना यह भी मिली थी, उक्त कारोबारी एसएफसी से खाद्यान्न हासिल कर उसे अपने गोदाम में ले जाता है. खाद्यान्न यानी चावल को कलश ब्रांड के बोरा में पैक कर बिक्री करता है. एसडीओ ने सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार व डुमरा एमओ शिव शंकर सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित की. उक्त टीम नगर थाना पुलिस के सहयोग से सुखाड़ी प्रसाद के गोदाम पर छापामारी की, तब जा कर पूरा मामला सामने आया.
123.30 क्विंटल चावल जब्त किया गया है. गोदाम से नागेंद्र प्रसाद गुप्ता नामक एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. नागेंद्र का संबंध कारोबारी सुखाड़ी प्रसाद से है. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
महेंद्र कुमार, एसडीओ सदर, सीतामढ़ी