22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन की आस में दो लाख लाभुक

पेंशन योजना. जिले में अभी चार लाख लोगों का खाता खुलना बाकी खाता नहीं खुलने से लाभ से वंिचत हैं लोग खाता खुलवाने के प्रति लाभार्थी गंभीर नहीं डुमरा (सीतामढ़ी) : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत अब तक एक भी व्यक्ति को पेंशन के रूप में एक रुपया तक नहीं मिला है. चालू वित्तीय […]

पेंशन योजना. जिले में अभी चार लाख लोगों का खाता खुलना बाकी

खाता नहीं खुलने से लाभ से वंिचत हैं लोग
खाता खुलवाने के प्रति लाभार्थी गंभीर नहीं
डुमरा (सीतामढ़ी) : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत अब तक एक भी व्यक्ति को पेंशन के रूप में एक रुपया तक नहीं मिला है. चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त हुए चार माह से अधिक हो गये, पर लाभार्थियों के खाते में पेंशन के एक भी पैसे नहीं भेजे गये.
जिले के 2,04,043 लाभार्थियों को पेंशन का इंतजार है. इसमें शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लाभार्थी शामिल है. लाभार्थियों को यह बताने के लिए कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है कि उन्हें कब तक पेंशन मिल पायेगा.
हालांकि सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक गोपाल शरण ने कहा है कि जिनका खाता खुल चुका है, उनके खाते में इस माह के अंत तक पेंशन की राशि भेज दी जायेगी. सहायक निदेशक श्री शरण ने बताया कि जो लाभुक खाता नंबर व अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे है तो ग्राम सभा से उन्हें लापता सह रद्दीकरण का प्रस्ताव पारित कर सूची से उनका नाम हटा दिया जाएगा. खाता खुलवाने के लिए लाभुकों को एक सप्ताह का एक और मौका दिया गया है. डीएम राजीव रौशन ने भी सभी बीडीओ को खाता नहीं खुलवाने वाले लाभार्थियों की सूची पंचायतों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि सूची से उनका नाम हटा जा सके.
पायलट प्रोजेक्ट में जिला चयनित
समाज कल्याण विभाग ने पेंशनधारियों को लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से राशि का भुगतान करने के लिए नौ जिला को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया है, जिसमें सीतामढ़ी भी शामिल है. जिले में कुल लाभार्थी 2,04,043 है. इनमें से अब तक 1,65,608 का खाता खुल चुका है. 81.16 फीसदी लाभार्थियों का खाता नंबर व अन्य सूचनाओं का संग्रह कर उसकी ऑनलाइन प्रविष्टि कराने में जिला सूबे में दूसरे स्थान पर रहा है.
प्रखंडवार लाभुक: परसौनी प्रखंड में 5298 लाभुक है. इसी तरह चोरौत में 8157, बेलसंड में 7638, नानपुर में 10803, बाजपट्टी में 13683, सुरसंड में 12033, सोनबरसा में 13776, बोखड़ा में 8577, बैरगनिया में 6461, सुप्पी में 7325, रीगा में 14967, पुपरी में 74755, परिहार में 18220, डुमरा में 26248, मेजरगंज में 6177, रून्नीसैदपुर में 20503 व बथनाहा प्रखंड में 16702 लाभार्थी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें