सीतामढ़ी : समरस समाज पार्टी जिला इकाई की बैठक मंगलवार को यादव कॉम्पलेक्स में जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में पांच अगस्त को बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में सीतामढ़ी जिला का अग्रणी स्थान रहेगा. बैठक में भाग लेने के लिए जिलाध्यक्ष समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व 19 सदस्यों का दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ है.
प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि सभी पार्टी अपनी व्यक्तिगत लाभ की लड़ाई लड़ती रहती है. गरीबों की हकमारी के खिलाफ न कोई लड़ाई लड़ता है और न ही धरना प्रदर्शन ही करता है. बैठक में पार्टी के युवा मोरचा के अध्यक्ष संजय यादव, छात्र अध्यक्ष शबाब आलम, गुड्डु खान, भरत लाल सिंह कुशवाहा, डॉ इंद्र कुमार, अशोक कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, मनीष कुमार गुप्ता, धीरज यादव, रौशन चौधरी, दीपक कुमार, प्रिंस सिंह, मनोज मंडल के अलावा कई लोग उपस्थित थे.