बोखड़ाः प्रखंड के बोखड़ा गांव में एक दिवसीय पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन चिकित्सा पदाधिकारी ओम प्रकाश प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. इसका उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष जयकांत यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में सैकड़ों किसान अपने पशु की समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिसका इलाज व समाधान का उचित परामर्श दिया गया.
डॉ प्रसाद ने पशुधारकों से पशु बांझपन को रोकने का उपाय भी बताया. साथ हीं किसानों को बताया गया कि वे अपने पशु से साल में एक बच्च कैसे प्राप्त करेंगे. बताया गया कि यह कार्यक्रम बीएलबीए, पटना व जिला पशुपालन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अयोजित की गयी है. मौके पर बीडीओ रवि शंकर सिंह, मनोज कुमार यादव, केशव कुमार, जीवनंदन कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, एलएफए राधा कृष्ण, राजनंदन यादव समेत सैकड़ों किसान व पशु पालक मौजूद थे.
रोग से बचाव की जानकारी
नानपुर प्रतिनिधि के अनुसार . स्थानीय पशु चिकित्सालय में बुधवार को पशु बांझपन व चिकित्सा का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिरसी मुखिया लालबाबू बैठा व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर चिकित्सक ने पशु पालकों को पशुओं को होने वाले बांझपन की बाबत विस्तार से जानकारी दी. कहा कि खानपान में विटामिन की कमी, पशुओं की संक्रमित होने व हारमोन्स की कमी के कारण बांझपन रोग होता है. इस लिहाज से पशुओं के खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. शिविर में उग्र नारायण मिश्र, ब्रज भूषण राय, चंद्रिका राम, प्रवीण कुमार, विमल राय, मुकेश राय, सज्जन पाठक, महादेव कुमार, मुकेश कुमार व राम सेवक समेत अन्य पशुपालकों को नि:शुल्क पशु दवा दी गयी. चिकित्सा पदाधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस शिविर में नि:शुल्क दवा दी जायेगी. दूसरे दिन से पशु पालकों को सिर्फ सलाह दी जायेगी. मौके पर अवधेश कुमार, अनिल कुमार सिंह व कोइली सरपंच राम सेवक सहनी भी मौजूद थे.