लापरवाही. बैंक लूट की घटनाओं से को-ऑपरेटिव बैंक ने नहीं लिया सबक
Advertisement
न शाखा और न ही कर्मी सुरक्षित
लापरवाही. बैंक लूट की घटनाओं से को-ऑपरेटिव बैंक ने नहीं लिया सबक 2007 के बाद नहीं हुई गार्ड की नियुक्ति जिले के प्रखंड शाखाओं से प्रतिदिन पांच लाख का होता है व्यापार पत्राचार के बाद भी थाना चौकीदार नहीं करा रहे मुहैया सीतामढ़ी : बिहार में बैंक लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होती जा […]
2007 के बाद नहीं हुई गार्ड की नियुक्ति
जिले के प्रखंड शाखाओं से प्रतिदिन पांच लाख का होता है व्यापार
पत्राचार के बाद भी थाना चौकीदार नहीं करा रहे मुहैया
सीतामढ़ी : बिहार में बैंक लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है. खासतौर पर उत्तर बिहार में. ऐसी स्थिति में जिला पुलिस के साथ-साथ बैंक प्रबंधन को भी बैंक की सुरक्षा को लेकर गंभीर होना होगा. बैंक की सुरक्षा को लेकर प्रभात पड़ताल में को-ऑपरेटिव बैंक असुरक्षित नजर आयी.
जिस पर समय रहते ध्यान नहीं देने पर यह बैंक लूट का कारण बन सकती है. कोई शक नहीं कि बैंक लूट के दौरान किसी की जान भी जा सकती है. सुरक्षा को लेकर उदासीन को-ऑपरेटिव बैंक को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद बैंक लूट के लिए को-ऑपरेटिव बैंक का द्वार खुला है.
अपना सुरक्षा गार्ड नहीं: जिले में को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान शाखा डुमरा के अलावा सीतामढ़ी, रीगा, बैरगनिया, बेलसंड, रून्नीसैदपुर, पुपरी, सुरसंड, परिहार, सोनबरसा, मेहसौल में है. शिवहर जिला की शिवहर व पिपराही शाखा का संचालन भी सीतामढ़ी जिला से ही होता है. विभागीय जानकारी के अनुसार उक्त शाखाओं में दो से पांच लाख तक का ट्रांजेक्शन प्रतिदिन होता है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि गत कई वर्षों से बैंक के पास अपना कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है
.
बाजार शाखा भी भगवान भरोसे
दिलचस्प बात यह भी है कि दूसरे शाखाओं की तरह शहर के कोर्ट बाजार स्थित बाजार शाखा में भी सुरक्षा को कोई प्रबंध नहीं है. यहां प्रतिदिन 10 लाख के आसपास लेन-देन होता है. शाखा प्रभारी प्रणेश कुमार बताते है कि 2007 के बाद गार्ड की नियुक्ति नहीं हुई है. सुरक्षा को लेकर प्रबंध निदेशक को पत्राचार किया जा चुका है. थाना से चौकीदार की मांग करने पर वह भी पूरा नहीं हो रहा है. ऐसे में किसी अप्रिय घटना की संभावना अक्सर बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement