सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल के प्रतिबंधित नशीला पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में धावा बोल कर अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसमें एक भारतीय समेत चार विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
नेपाल में 2.6 किलो कोकीन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल के प्रतिबंधित नशीला पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में धावा बोल कर अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसमें एक भारतीय समेत चार विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तौहीद खान का संबंध मोतिहारी […]
गिरफ्तार तौहीद खान का संबंध मोतिहारी से होने का पता चला है. इनके पास से दो किलो छह सौ ग्राम कोकीन बरामद किया गया है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 13 लाख 60 हजार आंका गया है. तलाशी के दौरान 13 लाख नेपाली करेंसी भी जब्त की गयी है. ब्यूरो ने खुलासा किया है कि तौहीद
नेपाल में 2.6 किलो
के माध्यम से प्रतिबंधित कोकीन की आपूर्ति नेपाल के वीरगंज, बारा व रौतहट जिले से होकर पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा आदि जिलों से बांग्लादेश व पाकिस्तान आदि देशों में की जाती है. पकड़े गये तस्करों में तौहीद के अलावा बेनेजुएला की नागरिक यमरीम कमरीन, नाइजीरिया का मोहम्मद लामीनी डोब व नेपाल के रानीबाड़ी निवासी दिल बहादुर तमांग शामिल है.
नेपाल को बनाया था ट्रांजिट प्वाइंट
ब्यूरो के डीआइजी जय बहादुर चंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल को ट्रांजिट प्वाइंट बना कर अंतरराष्ट्रीय तस्करों का गिरोह मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है. गिरोह द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी नेपाल व भारत होकर पेरू, ब्राजील, कोलंबिया समेत यूरोपियन देशों में की जा रही थी.
दुबई के रास्ते पहुंचा था डोब
नाइजीरियाई नागरिक डोब 10 दिन पूर्व ही एक किलो छह सौ ग्राम कोकीन लेकर दुबई के रास्ते हवाई मार्ग से काठमांडू पहुंचा था. तस्करी का कोकीन ठमेल के गेस्ट हाउस में रखा गया था. वहां बेनेजुएलाई महिला कमरीन को उक्त सामान की आपूर्ति देनी थी. इसी बीच ब्यूरो की टीम वहां पहुंच कर चारों को गिरफ्त में ले लिया. डीआइजी श्री चंद ने बताया कि तौहीद नेपाल होकर भारतीय क्षेत्र में कई बार कोकीन की आपूर्ति कर चुका है. उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
प्रतिबंधित नशीला पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने काठमांडू के
गेस्ट हाउस में बोला धावा
गिरफ्तार तस्करों में तौहीद मोतिहारी का रहनेवाला
यमरीन बेनेजुएला की व डोब नाइजीरिया का निवासी
तस्करों के पास से 13 लाख
की नेपाली करेंसी भी बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement