30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर से फिर नेपाली सौफी शराब जब्त

कार्रवाई. सीमा के अंदर लायी जा रही थी शराब सुरसंड : एसएसबी 51 वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार की सुबह गश्ती के दौरान बॉर्डर से नेपाली सौफी शराब जब्त किया. तस्करों द्वारा उक्त शराब भारतीय सीमा में लाया जा रहा था, लेकिन एसएसबी जवानों से तस्कर बच नहीं सके. बॉर्डर पर गश्ती के बाद […]

कार्रवाई. सीमा के अंदर लायी जा रही थी शराब

सुरसंड : एसएसबी 51 वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार की सुबह गश्ती के दौरान बॉर्डर से नेपाली सौफी शराब जब्त किया. तस्करों द्वारा उक्त शराब भारतीय सीमा में लाया जा रहा था, लेकिन एसएसबी जवानों से तस्कर बच नहीं सके.
बॉर्डर पर गश्ती के बाद पिलर नंबर 303/13 के समीप उप निरीक्षक अविनाश कुमार जाखड़ के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी स्वर्ण लाल, आरक्षी विनोद कुमार, राजीव कुमार, सुरेंद्र शेखर व विश्वेंद्र सिंह घात लगा कर बैठे थे. इसी दौरान जवानों ने देखा कि दो व्यक्ति बोरा में कुछ लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है.
जवानों ने रूकने को कहा. इस पर दोनों तस्कर बॉर्डर पर हीं बोरा फेंक नेपाल सीमा
की ओर भाग गये. जांच करने पर बोरा में 213 बोतल नेपाली सौफी शराब था. इसकी पुष्टि करते हुए कार्यवाहक कमांडेट जय गोपाल नम: शुद्रा ने बताया कि जवानों द्वारा बॉर्डर पर लगातार चौकसी बरती जा रही है. शराब व अन्य चीजों के तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है. बताया कि बिहार में शराब बंदी लागू है. इसे धरातल पर उतारने में एसएसबी की ओर से सरकार को हर संभव सहयोग किया जायेगा. बता दें कि एसएसबी की उक्त वाहिनी के जवानों द्वारा 23 अप्रैल को भी 275 बोतल नेपाली सौफी शराब जब्त किया गया था. उस दिन भी तीनों तस्कर जवानों को देखते ही नेपाल सीमा में फरार होने में सफल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें