सीतामढ़ी : व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता का मंगलवार की रात हृदय गति रूकने से निधन हो गया. डुमरा स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. स्व गुप्ता के आकस्मिक निधन पर जिले के अधिवक्ताओं, समाजसेवियों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरी संवेदना प्रकट किया है. राजद के वरिष्ठ नेता व नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि स्व गुप्ता एक सज्जन व्यक्ति और कुशल अधिवक्ता थे.
इमरजेंसी काल, 1974 के आंदोलनकारियों से लेकर अंतिम समय तक उन्होंने राजनैतिक कार्यकर्ताओं को मुफ्त सेवा दी. वर्षों तक विशेष लोक अभियोजक के पद पर पूरी इमानदारी से अपनी सेवा दी. उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने अपना सच्चा अभिभावक खो दिया है. राजद के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, युवा जदयू शिवहर के जिलाध्यक्ष विशाल गौरव, जिला राजद के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, महासचिव संजय कुमार पप्पू, गणेश गुप्ता, लक्ष्मी साह समेत दर्जनों लोगों ने स्व गुप्ता के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.