सीतामढ़ी : सोनबरसा थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में सोमवार रात एकतरफा प्यार करने वाले एक शिक्षक ने मैट्रिक की छात्रा पर तेजाब फेंक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना में छात्रा का चेहरा व शरीर के कई अंग झुलस गये. परिजनों ने उसे नगर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. नगर थाना पुलिस ने पीिड़ता का बयान दर्ज किया है.
प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपित बेला थाना के धनहा गांव निवासी रामदेव महतो के पुत्र सपेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने बताया है कि आरोपित सपेंद्र महतो पूर्व में उसे ट्यूशन पढ़ाता था. इस दौरान वह
एकतरफा प्रेम में…
छात्रा के साथ गंदी बातें करता था. उसकी इस हरकत से तंग आ कर पीड़िता ने ट्यूशन छोड़ िदया. इसके बाद सपेंद्र ने परिजनों को बार-बार
फोन कर पीड़िता से बात करने का प्रयास करने लगा. चार माह पूर्व एक दिन पीड़िता किसी काम से जब गांव में निकली, तो आरोपित ने रास्ते में घेर कर बात करने का प्रयास किया. इनकार करने पर सपेंद्र ने निक्की को तेजाब से जलाने की धमकी दी. सोमवार रात निक्की अपनी भाभी ललिता देवी के साथ घर में सो रही थी.
करीब डेढ़ बजे रात को दरवाजा खुलने की आवाज आयी, तो पीड़िता की आंखें खुल गयीं. उसने देखा कि सपेंद्र हाथ में रखे एक िडब्बे को खोल कर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. चिल्लाने पर उसकी भाभी ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास िकया, लेकिन धक्का देकर आरोपित फरार हो गया. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.