28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 छात्रों पर नामजद प्राथमिकी

सीतामढ़ीः कोचिंग संस्थान में दो छात्र गुटों के बीच सोमवार को झड़प को नियंत्रित करने के दौरान छात्रों के हमले में घायल मेहसौल ओपी के प्रभारी अब्दुल गफ्फार ने अंबेदकर कल्याण छात्रवास के 23 छात्रों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी राज नारायण राम […]

सीतामढ़ीः कोचिंग संस्थान में दो छात्र गुटों के बीच सोमवार को झड़प को नियंत्रित करने के दौरान छात्रों के हमले में घायल मेहसौल ओपी के प्रभारी अब्दुल गफ्फार ने अंबेदकर कल्याण छात्रवास के 23 छात्रों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी राज नारायण राम के पुत्र इंद्रजीत कुमार, मेजरगंज थाना के विष्णुपुर कामदेव निवासी इंद्रदेव पासवान के पुत्र सुधीर पासवान, रीगा थाना के कपरौल चैनपुरा गांव निवासी सिया राम के पुत्र पिंटू राम एवं नरेश राम के अलावा रितु राज, शिवनाथ राम, प्रेम कुमार, मनीष कुमार, चंदन पासवान, रोशन कुमार, अजय पासवान, मनीष बैठा, रामाशंकर, हरिओम, चिंटू, रंजन, प्रमोद पासवान, हेमंत राम, मोनू पासवान, पवन राम, बाला पासवान, संतोष पासवान एवं मनोज पासवान को आरोपित किया गया है.

प्राथमिकी में प्रभारी ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि विवेकानंद नगर मुहल्ले में सैकड़ों की संख्या में छात्र जमा होकर अप्रिय घटना को अंजाम देने वाला है. वे आनन-फानन में पुलिस अवर निरीक्षक शंभु शरण गुप्ता के साथ जब वहां पहुंचे तो देख कि दो से तीन सौ की संख्या में विभिन्न कोचिंग संस्थान के छात्र मजमा बना कर मारपीट कर रहे थे.

छात्रों को कोचिंग संचालक प्रोत्साहित कर रहा था. भीड़ को तीतर बितर करने के बाद उक्त छात्र डॉ. वरुण कुमार के क्लिनिक के सामने जमा होकर यातायात अवरुद्ध कर दिया एवं राहगीरों के साथ मारपीट करने लगा. जब वे दो पुलिस पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे तो कल्याण छात्रावास के 20 से 25 छात्र जान मारने की नीयत से दोनों पुलिस पदाधिकारी पर डंडा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में बायें हाथ की हड्डी व एक अंगुली टूट गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उनकी जान बच पायी. प्रभारी ने कहा कि एक छात्र द्वारा लकड़ी के विकेट से उनके सिर पर प्रहार किया गया, जिसे वे रोक लिए व डंडा छीन लिए. उक्त डंडे पर डॉ. अंबेदकर, पिंटू भारती, आर-16 लिखा हुआ है.

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सदर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि एक हमलावर इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर, स्वामी विवेकानंद नगर तथा रिवर वैली में पुलिस को तैनात किया गया है. कोचिंग में आने-जाने वाले छात्रों पर भी पुलिस की नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें