सोनबरसा : थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव में मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा धूमधाम से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. पूजा के प्रथम दिन पूजा समिति की ओर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल कन्यायें गांव के प्रमुख सड़कों से गुजरते हुए एनएच-77 पर करते हुए बड़ी पोखर में जल भर कर पुन: पूजा स्थल पर पहुंचा. जहां पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना किया गया.
पूजा समिति के सदस्य सह पूर्व मुखिया जयकिशोर साह उर्फ ललित ने बताया कि यहां विगत पांच वर्षों से चैती दुर्गा पूजा मनायी जाती है. नवरात्रा के दौरान बाहरी कलाकारों द्वारा मां का जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. शोभायात्रा में पूर्व प्रमुख संजय कुमार, कैप्टन फेकन महतो, रेखा देवी, आलोक पासवान, मिथिलेश यादव, रघु महतो, निधि कुमारी, रामसिकिल महतो, सुजीता देवी समेत अन्य शामिल थे.