सीतामढ़ीः डुमरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, विश्वनाथपुर के प्रधान शिक्षक महेश बैठा ने 106 बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया. मौके पर शिक्षा समिति की अध्यक्ष सोनिया देवी, सचिव निर्मला देवी व सदस्य सीमरेखा देवी समेत अन्य कई गण्यमान्य मौजूद थे. सोनबरसा. मध्य विद्यालय, भुतही बाजार में शनिवार को मुखिया मंजू पूर्वे ने पोशाक राशि वितरित की.
मौके पर पूर्व मुखिया नागेंद्र पूर्वे, सरपंच मालती देवी व प्रधान शिक्षक राजकिशोर राउत भी मौजूद थे. मध्य विद्यालय, बसतपुर में मुखिया अनीता देवी ने राशि वितरित की. मौके पर प्रधान शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. इधर, मध्य विद्यालय दलकावा में मुखिया कारो देवी व प्रधान शिक्षक चंद्र किशोर सहनी के अलावा शिक्षा समिति अध्यक्ष फेकू प्रसाद यादव व सचिव चंद्रकला देवी की मौजूदगी में राशि वितरित की गयी.