रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंड पंचायत के खोट्टा गांव में सरकारी जमीन पर बने हनुमान मंदिर को ध्वस्त करने पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध के कारण जान बचा कर वहां से भागना पड़ा. घटना शनिवार की देर रात की है.
Advertisement
मंदिर तोड़ने गये अधिकारी जान बचा कर भागे
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंड पंचायत के खोट्टा गांव में सरकारी जमीन पर बने हनुमान मंदिर को ध्वस्त करने पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध के कारण जान बचा कर वहां से भागना पड़ा. घटना शनिवार की देर रात की है. खास बात यह कि प्रशासन द्वारा पंडित से सबसे पहले मंदिर में […]
खास बात यह कि प्रशासन द्वारा पंडित से सबसे पहले मंदिर में पूजा करायी गयी. उसके बाद ध्वस्त करने की कोशिश की गयी. इसी बीच, यह खबर गांव में पहुंच गयी. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे मंदिर परिसर में पहुंच गये और मंदिर को ध्वस्त करने व हनुमान की प्रतिमा को हटाये जाने का विरोध करने लगे. धीरे-धीरे ग्रामीण उग्र होने लगे. संभावित घटना को देख अधिकारी बैरंग वापस लौट आये.
दिन भर डटे रहे अधिकारी
रात में सदर एसडीओ संजय कृष्ण के नेतृत्व में कार्यपालक दंडाधिकारी शिलानाथ सिन्हा, बीडीओ नीरज आनंद, सीओ मृत्युंजय कुमार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मंदिर पर पहुंचे थे. साथ में एक पंडित को भी ले गये थे. तब रात के करीब 10 बज रहे थे. रविवार को दिन भर सदर एसडीओ श्रीकृष्ण प्रखंड सह अंचल कार्यालय में डटे रहे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. बावजूद ग्रामीण मंदिर को हटाने पर सहमत नहीं हुए.
ये है पूरा मामला
वर्ष 2014 में ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया गया और उसमें हनुमान जी की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापित की गयी. इसी बीच गांव के हीं रामशोभित साह ने सरकारी रास्ता के अतिक्रमण का मामला हाई कोर्ट में दायर कर दिया. मामले में जिला प्रशासन द्वारा हाई कोर्ट में पूर्व में दायर शपथ पत्र के आलोक में अनुपूरक शपथ पत्र दायर करना है कि उक्त जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं है. पूर्व में तत्कालीन एसडीओ महेंद्र प्रसाद द्वारा अपने स्तर से पहल कर मामले को सुलझाने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी थी, जिसमें उक्त मंदिर की जगह सामुदायिक भवन बनाने की जगह प्रशासन द्वारा दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement