बस स्टैंड में फायरिंग
नगर के चक महिला बस स्टैंड में गुरुवार को गोली चलने से अफरातफरी मच गयी. जो जहां था, वहां से जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा था. घनी आबादी वाले इलाके में गोली चलने की घटना को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.
सीतामढ़ी : नगर के चक महिला बस स्टैंड में गुरुवार की सुबह करीब 10:15 बजे अचानक गोली चलने से भगदड़ मच गयी. जान-बचाने के लिए यात्री इधर-उधर भागने लगे.
भगदड़ के बीच बस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए हमलावरों को घेरने का प्रयास किया, किंतु भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर हमलावर अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गये. घटना के बाद बस स्टैंड में मौजूद कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल के पास से यामहा कंपनी की दो एफजेड बाइक व एक स्कूटी जब्त किया हैं.
छानबीन के दौरान स्कूटी नगर के एक वार्ड पार्षद की बैंक में कार्यरत उसकी बहन का निकला. परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन की तरह स्कूटी से बैंक जाने के दौरान भगदड़ होने पर वह लोग सुरक्षा के लिहाज से स्कूटी को छोड़ कर भाग गये. मामला शांत होने पर पहुंचे तो देखा कि स्कूटी गायब है.
बाइक पर सवार थे हमलावर
मामले को लेकर बस स्टैंड कर्मी रामजी यादव ने पुलिस को आवेदन देकर 10-15 अज्ञात बाइक सवार को आरोपित किया है. श्री यादव ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 10:15 बजे 10-15 की संख्या में बाइक पर सवार होकर कुछ असामाजिक तत्व बस स्टैंड में आकर दहशत फैलाने की नीयत से गाली-गलौज करने लगा व हंगामा करने लगे. विरोध करने पर एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग कर दिये. यह देख दूसरे बस कर्मियों ने हमलावरों को घेरने का प्रयास शुरू कर दिये. अपने आप को घिरता देख हमलावर बाइक पर सवार हो कर पश्चिम की दिशा में फरार हो गया.