31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल

सीतामढ़ीः जिले के पीएचसी में रेफर मरीजों को बाहर ले जाने के लिए कार्यरत एंबुलेंस के तमाम कर्मी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों का छह माह से वेतन भुगतान लंबित है. संबंधित एजेंसी से भुगतान का बार-बार आग्रह करने के बावजूद काम नहीं होने पर गत दिन कर्मियों ने डीएम को आवेदन […]

सीतामढ़ीः जिले के पीएचसी में रेफर मरीजों को बाहर ले जाने के लिए कार्यरत एंबुलेंस के तमाम कर्मी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों का छह माह से वेतन भुगतान लंबित है. संबंधित एजेंसी से भुगतान का बार-बार आग्रह करने के बावजूद काम नहीं होने पर गत दिन कर्मियों ने डीएम को आवेदन देकर हस्तक्षेप करने व भुगतान की कार्रवाई कराने का आग्रह किया था.

परंतु कार्रवाई नहीं हो सकी. कर्मियों ने डीएम के साथ-साथ सिविल सर्जन व संबंधित एजेंसी को पत्र भेज भुगतान नहीं होने पर 18 दिसंबर से हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी. इस धमकी का कोई असर नहीं हुआ. यानी भुगतान लटका रहा. बता दें कि जिले में एंबुलेंस-102 की कुल संख्या 13 है और कुल कर्मी 64 है. इस बाबत एसीओ पंकज वर्मा ने बातया कि कर्मियों का भुगतान चार माह से लंबित है. भुगतान शीघ्र हो और एंबुलेंस सेवा बहाल हो, को लेकर प्रयास जारी है. कर्मी कमलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार झा, प्रभाकर कुमार, विजय कुमार, सत्येंद्र झा, रवि शंकर कुमार, व अजीत कुमार ने बताया कि भुगतान होने के बाद हीं काम पर लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें