बैरगनिया : प्रदेश में पिछले 15 वर्षों से हो रहे विकास के रफ्तार ने प्रखंड के परसौनी पंचायत की सूरत बदल दी है. जीवन की बुनियादी जरूरतें शिक्षा, सड़क व बिजली के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. कल तक बरसात में कीचड़ से सने सड़कों पर जहां पैदल चलना दूभर था, अब वहां चार पहिया वाहन दौड़ रही है. कुल 13 वार्डों में बंटी इस पंचायत की आबादी 7400 है.
Advertisement
सड़क व शिक्षा से बदली परसौनी पंचायत की सूरत
बैरगनिया : प्रदेश में पिछले 15 वर्षों से हो रहे विकास के रफ्तार ने प्रखंड के परसौनी पंचायत की सूरत बदल दी है. जीवन की बुनियादी जरूरतें शिक्षा, सड़क व बिजली के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. कल तक बरसात में कीचड़ से सने सड़कों पर जहां पैदल चलना दूभर था, अब वहां चार […]
शिक्षा के प्रति जागरुकता
इस पंचायत में शिक्षा के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आयी है. इसका मुख्य कारण यह है कि इस पंचायत में तीन मध्य विद्यालय व दो प्राथमिक विद्यालय है.
इन विद्यालयों में सरकार प्रायोजित एमडीएम, पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल समेत अन्य योजनाओं को लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है. इसको लेकर अभिभावकों में भी काफी जागरूकता आयी है. गरीब तबके के लोग भी अपने बच्चे को नियमित स्कूल भेजते हैं. नवसृजित विद्यालयों को अपना भवन नहीं होने के चलते उसे दूसरे स्कूलों में टैग कर दिया गया है.
आठ आंगनबाड़ी केंद्र
13 वार्डों वाले इस पंचायत में आठ आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित है, जहां छाटे-छोटे बच्चों को भी सरकार प्रायोजित सुविधाएं भी मुहैया करायी जाती है. पंचायत में पंचायत भवन व पैक्स गोदाम स्थापित है. यहां पंचायत भवन में लगे पेड़-पौधे प्रखंड ही नहीं, बल्कि जिला की शान बढ़ा रहा है. साथ ही परसौनी पैक्स जिले में जमा वृद्धि के मामले में अव्वल है. इस पैक्स के अध्यक्ष शमसुल कमर खां को कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है.
50 फीसदी सड़क पीसीसी : पंचायत में 50 फीसदी पीसीसी सड़कें हैं, पर मजगामा गांव आज भी विकास की गति से कोसों दूर है. यहां के लोगों को अब तक पक्की सड़क की सुविधा नसीब नहीं हो पायी है.
यहां आज भी शादी-विवाह के मौके पर कोई चार पहिया वाहन नहीं आ-जा सकता है. फलत: दूल्हा-दुल्हन को अब भी डोली पर आना-जाना पड़ता है. इस पंचायत के परसौनी, जोरियाही, भटौलिया व बखरी गांव के दर्जनों लोग सऊदी अरब, दुबई, कुबैत व कतर आदि देशों में मजदूर से लेकर इंजीनियर तक का काम कर रहे हैं. आधा दर्जन लाग सेना में हैं. वहीं 25 महिला व पुरुष विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement