सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा शहर
Advertisement
तैयारी. शहर में जाम से निबटने को बन रही ठोस योजना, डीएम ने िदये आवश्यक िनर्देश
सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा शहर डुमरा : शहर व डुमरा के लोगों के लिए सबसे बड़ी गंभीर समस्या जाम की है. जिला प्रशासन ने भी माना है कि जाम की समस्या से निबटना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. खास बात यह कि इसे चुनौती के रूप में मान कर इससे निबटने […]
डुमरा : शहर व डुमरा के लोगों के लिए सबसे बड़ी गंभीर समस्या जाम की है. जिला प्रशासन ने भी माना है कि जाम की समस्या से निबटना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. खास बात यह कि इसे चुनौती के रूप में मान कर इससे निबटने के लिए ठोस योजना बनायी जा रही है. काफी दिनों तक जाम पर नजर रखने के बाद यह सामने आया है कि इसके लिए मुख्य रूप से टेंपो संचालक जिम्मेदार है.
टेंपो का होगा रूट निर्धारित : समाहरणालय में जाम की समस्या को ले डीएम राजीव रौशन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने कहा कि शहर व जिला मुख्यालय डुमरा में इधर-उधर टेंपो लगाये जाने के कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. काफी गहन विचार-विमर्श के बाद टेंपो के लिए रूट निर्धारित करने का निर्णय लिया गया.
बता दे कि सिर्फ डुमरा से आधा दर्जन रूटों में टेंपो जाती है. रूट निर्धारित कर दिये जाने के बाद नगर परिषद व नगर पंचायत कार्यालय डुमरा द्वारा टेंपो चालकों को संबंधित रूट पर टेंपो चलाने के लिए परमिट दिया जायेगा. बिना परमिट के टेंपो चलाने पर कार्रवाई की जायेगी. टेंपो चालक फार्म भर कर यह जानकारी देंगे कि उनको किस रूट में टेंपो चलाना है. प्रशासन द्वारा फार्म नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.
पेट्रोल पंप वालों को प्रशस्ति-पत्र : प्रशासन का मानना है कि पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने से भी अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगेगी. बैठक में डीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगा लेने वाले पेट्रोल पंप संचालकों को प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा. जो पंप संचालक कैमरा नहीं लगाये हो, वे शीघ्र कैमरा लगाये और प्रशासन को सहयोग करे.
कारगिल चौक पर बराबर जाम : शहर का कारगिल चौक एक ऐसा स्थान है, जहां हर एक-दो घंटा पर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. कभी-कभी तो जाम घंटा-दो घंटा भर लगा रह जाता है. इस दौरान आमलोगों को होने वाली परेशानियों का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
मंगलवार को भी एक बार जाम का नजारा देखने को मिला. जाम के बीच में जाकर मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम को इस गंभीर समस्या से निबटते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement