सीतामढ़ीः बैरगनिया सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिले से भी पटना बलास्ट का तार जुड़ गया है. जांच एजेंसी एनआइए के अधिकारियों से पूछताछ के दौरान कमरे आलम ने उक्त खुलासा किया है. कमरे आलम ने बताया, उसके साथ उक्त कांड में रौतहट (नेपाल) के नरकटिया गांव का रहनेवाला मो तबीर भी शामिल था. तबीर आइएसआइ से भी जुड़ा हुआ है.
एजेंसी की सूचना के बाद रौतहट पुलिस ने सीमावर्ती इलाके में चौकसी बढ़ा दी है. रौतहट के एसपी गोविंद राम परियार नेबताया, सीमा शुल्क कार्यालय (भंसार) पोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. जहां से पटना सीरियल बलास्ट के तार जुड़े होने की जानकारी पुष्ट हुई है, वहां से जिले की सीमा बमुश्किल कुछ कदम की दूरी पर हीं है.
सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में जांच एजेंसी सीतामढीके सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर सकती है. पुलिस तबीर की हर गतिविधियों पर नजर रख रही है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती तबीर की पहचान सुनिश्चित करना है. एनआइए को ब्लास्ट से जुड़ा वो मोबाइल नंबर हाथ लगा है, जिससे उक्त बलास्ट की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी. कमरे आलम और तबीर की मुलाकात पताही में हुई थी.