तस्करी पर अंकुश के बगैर आंदोलन से लाभ नहीं फोटो-30 संबोधित करते सांसद पप्पू यादवसोनबरसा : सीमावर्ती नेपाल में अपने हक के लिए मधेशी आंदोलन कर रहे हैं. इनके समर्थन में मंगलवार को जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की सभा स्थानीय हाई स्कूल के मैदान में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला पार्षद सरिता यादव व संचालन पूर्व जिला पार्षद मो अली खां ने किया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि आंदोलन कर रहे मधेशियों पर पुलिस की ओर से फायरिंग की गयी, जिसमें 58 लोगों की मौत हो गयी थी. नेपाल सरकार मांगों को मानने के बजाय आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है. कहा, सीमा पर तैनात एसएसबी, कस्टम व पुलिस के सहयोग से जब तक तस्करी का धंधा जारी रहेगा, तब तक आंदोलन से कुछ भी हासिल नहीं होगा. तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए वे पीएम से मांग करेंगे. मौके पर मधेश मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष मत्रिका प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री महेंद्र यादव, सांसद जंगीलाल राय, अशोक कुमार, प्रमोद साह, कौशल किशोर यादव, मनीष मिश्रा, संजय यादव, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, अजय गुप्ता व कौशल किशोर यादव समेत अन्य मौजूद थे.
तस्करी पर अंकुश के बगैर आंदोलन से लाभ नहीं
तस्करी पर अंकुश के बगैर आंदोलन से लाभ नहीं फोटो-30 संबोधित करते सांसद पप्पू यादवसोनबरसा : सीमावर्ती नेपाल में अपने हक के लिए मधेशी आंदोलन कर रहे हैं. इनके समर्थन में मंगलवार को जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की सभा स्थानीय हाई स्कूल के मैदान में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला पार्षद सरिता यादव व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement