15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयोगशाला भगवान भरोसे, अंक में कमी नहीं

प्रयोगशाला भगवान भरोसे, अंक में कमी नहीं फोटो-10 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोयली, 14 जौहरीमल हाइस्कूल के प्रयोगशाला का हाल, 15 गुरुशरण हाइस्कूल बेलसंड, 16 जनता उच्च विद्यालय के प्रयोगशाला में मौजूद शिक्षक कमरे के अभाव में प्रयोगशाला का सामान स्टोर रूम में बंद नहीं है विज्ञान शिक्षक, कैसे करेंगे प्रयोग सीतामढ़ी. जिले के अधिकांश हाइस्कूलों […]

प्रयोगशाला भगवान भरोसे, अंक में कमी नहीं फोटो-10 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोयली, 14 जौहरीमल हाइस्कूल के प्रयोगशाला का हाल, 15 गुरुशरण हाइस्कूल बेलसंड, 16 जनता उच्च विद्यालय के प्रयोगशाला में मौजूद शिक्षक कमरे के अभाव में प्रयोगशाला का सामान स्टोर रूम में बंद नहीं है विज्ञान शिक्षक, कैसे करेंगे प्रयोग सीतामढ़ी. जिले के अधिकांश हाइस्कूलों में प्रयोगशाला भगवान भरोसे हैं. हाइस्कूलों में प्रयोगशाला का सामान है तो कमरा नहीं और कमरा उपलब्ध है तो सामग्री नहीं. कई में तो न प्रयोगशाला सामग्री है और न ही कमरा. परीक्षा के नाम पर खानापूर्ति होती है. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों से प्रयोगशाला में प्रयोग नहीं कराया जाता है. यह सिलसिला करीब एक दशक से अधिक समय से चला आ रहा है. हैरानी की बात तो यह कि बिना प्रयोग किये परीक्षार्थियों को उतना नंबर मिल जाता है कि वे पास कर जाते हैं. आर्थिक रूप से ठीक-ठाक रहने वाले परीक्षार्थियों को बिना प्रयोग किये संतोषजनक अंक मिल जाता है. यह सच्चाई है. इसको लेकर हाइस्कूलों के प्रधान शिक्षक तरह-तरह की बातें कही, पर प्लस टू उच्च विद्यालय, रायपुर के प्रधान शिक्षक ने सच्चाई स्वीकार की कि अपने मन से परीक्षार्थियों को अंक देना पड़ता है. प्रखंडों में प्रयोगशाला का हाल नानपुर. उत्क्रमित हाइस्कूल कोयली बालक में प्रयोगशाला हैं, लेकिन उसका उपयोग नहीं किया जाता है. शिक्षक विज्ञान के तीनों विषयों के हैं. प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बौड़ा जाहिदपुर में प्रयोगशाला नहीं है. प्लस टू उच्च विद्यालय रायपुर के प्रधान शिक्षक गोपाल गुप्ता कहते हैं कि प्रयोगशाला नहीं है. बिना प्रयोग कराये ही शिक्षक अपने मन से छात्र-छात्राओं को अंक देते हैं. बैरगनिया. स्थानीय जौहरीमल उच्च विद्यालय व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय संचालन संयुक्त रूप से होता है. प्रयोगशाला में करीब दो लाख की सामग्री व उपकरण है. प्रयोग नहीं होता है. कमरे के अभाव में प्रयोगशाला का पूरा सामान स्टोर रूम में बंद है. जौहरीमल के विज्ञान शिक्षक रिजवान अंसारी व प्रोजेक्ट के शिक्षक कमलेश पंडित बताते हैं कि बीकर, माइक्रोस्कोप, रासायनिक पदार्थ व अन्य सामान होने के बावजूद कमरे के अभाव में प्रयोग नहीं कराया जाता है. बाजपट्टी. प्रखंड के रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय, बाजपट्टी में प्रयोगशाला का कमरा है और उसमें कुछ सामग्री भी है, लेकिन एक भी विज्ञान शिक्षक नहीं है. इसके चलते प्रयोग नहीं हो पाता है. आदर्श हाई स्कूल बाचोपट्टी नरहा में भी प्रयोगशाला नहीं है. हाई स्कूल बलहा में यही हाल है. न तो प्रयोगशाला है और न हीं विज्ञान के तीनों विषयों के शिक्षक. प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में भी प्रयोगशाला व विज्ञान शिक्षक नहीं है. बोखड़ा. हाइस्कूल, खड़का में प्रयोगशाला की पूरी सामग्री अलमीरा में बंद रहता है. कमरा का अभाव है. प्रधान शिक्षक सुशील प्रसाद बताते हैं कि सिर्फ जीव विज्ञान के शिक्षक हैं. वे हीं सभी विज्ञान विषयों को पढ़ाते हैं. बताया कि वर्ष 1959 में स्थापित इस विद्यालय को वर्ष 2013 में प्रयोगशाला की सामग्री मिली. बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि प्रयोगशाला व पुस्तकालय की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिला की बैठक में मामला उठाया जयेगा. बेलसंड. हित नारायण उच्च विद्यालय, चंदौली में प्रयोगशाला हैं ही नहीं. इसकी पुष्टि प्रधान शिक्षक सनत कुमार ने की है. प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बेलसंड के प्रधान शिक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि प्रयोगशाला है और छात्र-छात्राओं को प्रयोग कराया जाता है. विज्ञान शिक्षक भी हैं. गुरुशरण उच्च विद्यालय बेलसंड के प्रधान शिक्षक नवलकिशोर मिश्र ने बताया कि प्रयोगशाला में पूरी सामग्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें