सीतामढ़ीः नगर थाना पुलिस के सहयोग से नगर परिषद द्वारा गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी शहर के अतिक्रमणकारियों की खबर ली गयी. हठी अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर ट्रैक्टर से परिषद कार्यालय लाया गया. वहीं कुछ दुकानदारों से जुर्माना की भी वसूली की गयी. कार्यालय से नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी के साथ-साथ पुलिस वाले जैसे हीं शहर में कूच किये कि अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
ड के किनारे के दुकानदार अधिकारियों को देखते हीं अपना सामान समेटने लगे तो चाय दुकानदार व अन्य अपनी झोपड़ी को उखड़ छुपाने लगे. उन्हें डर था कि कहीं इस झोपड़ी के चक्कर में जुर्माना न भरना पड़े. नगर परिषद द्वारा कई गुमटी, छप्पर व चौकी को जब्त कर कार्यालय लाया गया. दर्जनों अवैध दुकानों को सड़क के किनारे से हटाया गया. अतिक्रमणकारियों की खबर लेने के लिए जेसीबी की मदद ली गयी. इससे अस्थायी रूप से बने दुकानों एवं दुकानों के आगे के भाग को तोड़ा गया. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में शिलानाथ सिन्हा के अलावा कनीय अभियंता आलोक कुमार, सफाई निरीक्षक विंदेश्वर राउत, विजय कुमार पाल, अरूण कुमार चौबे व कालिका मोहन प्रसाद मौजूद थे.