22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनकपुर में पुलिस चौकी पर पेट्रोल बम से हमला

जनकपुर में पुलिस चौकी पर पेट्रोल बम से हमला फोटो- 12 गौर में प्रदर्शन करते आंदोलनकारी दूसरे दिन भी आंदोलनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्जआंसू गैस के गोले छोड़े, आठ आंदोलनकारी गंभीर रुप से घायलतीन नेपाली पत्रकार समेत 15 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तारसीतामढ़ी/बैरगनिया. विराटनगर में सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री […]

जनकपुर में पुलिस चौकी पर पेट्रोल बम से हमला फोटो- 12 गौर में प्रदर्शन करते आंदोलनकारी दूसरे दिन भी आंदोलनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्जआंसू गैस के गोले छोड़े, आठ आंदोलनकारी गंभीर रुप से घायलतीन नेपाली पत्रकार समेत 15 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तारसीतामढ़ी/बैरगनिया. विराटनगर में सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री राजेंद्र महतो समेत आंदोलनकारियों पर पुलिस दमन के खिलाफ सोमवार को जनकपुर में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने फिर लाठीचार्ज किया. आंदोलनकारियों की भीड़ से शहर के जानकी पुलिस चौकी पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. बचाव में पुलिस की ओर से आधा दर्जन राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गये. लाठीचार्ज में आठ आंदोलनकारी जख्मी हो गये. गंभीर रुप से जख्मी एक व्यक्ति को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया गया है. रविवार को हुए झड़प के बाद पुलिस बल की तैनाती और निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर रहे लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने तीन नेपाली पत्रकारों समेत 15 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पत्रकारों में स्थानीय दैनिक के राम हृदय यादव, अपन टीवी के राकेश मिश्रा एवं रिकी साह शामिल हैं. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा एवं मधेस क्रांति संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जनकपुर-ढलकेश्वर सड़क मार्ग पर एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ किया. बंदी का उल्लंघन करने पर मोरचा द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है. धनुषा के प्रमुख जिलाधिकारी काली प्रसाद रियाल ने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति को लेकर जनकपुर के सभी चौक चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. जलेश्वर में छात्र समेत आधा दर्जन आंदोलनकारी जख्मीउधर आंदोलन की आग महोत्तरी जिले को भी चपेट में ले लिया है. जलेश्वर के महेंद्र चौक पर आंदोलनकारियों एवं पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें एक छात्र अमित चौधरी(10) समेत आधा दर्जन आंदोलनकारी जख्मी हो गये. सड़क पर ह्युम पाइप रख कर जाम कर रहे आंदोलनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसके बाद आंदोलनकारियों की ओर से पुलिस पर रोड़ेबाजी किया जाने लगा. जिले के मटिहानी, गौशाला, रामगोपालपुर, समसी समेत अन्य बाजारों मे दुकानें पूरी तरह से बंद है. पुलिस दमन के विरोध में जलेश्वर में मोरचा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख जिलाधिकारी(सीडीओ) कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ता दिन भर गेट के पास धरना पर बैठे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें