22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलीन बस्ती योजना में बिचौलियों पर कार्रवाई तय

मलीन बस्ती योजना में बिचौलियों पर कार्रवाई तय स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिविर का आयोजनअवैध वसूली के लिए जांच टीम का होगा गठन फोटो नंबर-14, सूचना पत्र वितरण करते विधायक प्रतिनिधिबेलसंड. मलीन बस्ती योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के गरीबों को इंदिरा आवास व शौचालय योजना धरातल पर उतरने से पूर्व ही रिश्वत […]

मलीन बस्ती योजना में बिचौलियों पर कार्रवाई तय स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिविर का आयोजनअवैध वसूली के लिए जांच टीम का होगा गठन फोटो नंबर-14, सूचना पत्र वितरण करते विधायक प्रतिनिधिबेलसंड. मलीन बस्ती योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के गरीबों को इंदिरा आवास व शौचालय योजना धरातल पर उतरने से पूर्व ही रिश्वत के रूप में अवैध वसूली जोरों पर है. यहां तक की विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह के नाम पर भी दो लाभुकों से अवैध वसूली कर ली गयी है. शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान अवैध वसूली का खुलासा हुआ. 112 लाभुकों को सूचना पत्रशिविर में 112 लाभुकों को इस आशय का सूचना पत्र दिया गया कि शौचालय मद की राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जायेगी. प्रथम किस्त के रूप में 75 सौ मिलना है. शौचालय की टंकी बना लेने पर द्वितीय किस्त के रूप में शेष 45 सौ रुपये दिये जायेंगे. शिविर की अध्यक्षता नगर पंचायत के सभापति नथुनी आलम ने की. मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान मौजूद थे. दाने के मोहताज बने करोड़पतिसैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि श्री चौहान ने कहा कि मलीन बस्ती योजना में लूट मची हुई है. बिचौलियों ने उनके नाम पर सोनलाल पासवान व श्रीचंद पासवान से 40-40 हजार रिश्वत ले लिया है. अवैध वसूली इस हद तक की गयी है कि खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज बिचौलिये करोड़ों में खेल रहे हैं. रिश्वत लेने वाले बिचौलिये जब तक जेल नहीं जायेंगे, वे चैन से नहीं बैठ सकते. मो. सालिम के नाम का खुलासाविधायक प्रतिनिधि, नगर सभापति व कार्यपालक पदाधिकारी समेत सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में वार्ड नंबर-7 की सैफुल खातून ने बताया कि इंदिरा आवास बनाने के लिए उसे 75, 900 रुपये मिलना था. उसे एक रुपये भी नहीं मिला. पूरा रुपये मो. सालिम ने निकाल कर रख लिया. पासबुक भी सालिम के ही पास है. वार्ड पार्षद भी बुरे फंसेलाभार्थियों से अवैध वसूली के मामले में वार्ड 4 के पार्षद रणधीर कुमार भी बुरी तरह फंस गये हैं. शिविर में वार्ड की मालती देवी ने बताया कि आवास मद में 25 हजार एवं अन्य मद में 1.26 लाख मिलना था. उसे 98 हजार मिला. शेष 78,900 व पासबुक वार्ड पार्षद रणधीर कुमार अपने पास रखे हुए हैं. बार-बार मांग करने के बावजूद नहीं दे रहे है. सालिम हुआ मालामालमो. सालिम अवैध वसूली कर एक तरह से मालामाल हो गया है. वार्ड नंबर-7 की हसीबुल खातून ने यह कह कर सबों को चौंका दिया कि इंदिरा आवास के लाभार्थियों की सूची में नाम जोड़ने के लिए मो. सालिम ने रिश्वत के रूप में उससे छह हजार रुपये वसूल किया था. सुगंधी देवी समेत अन्य ने भी अवैध वसूली की शिकायत की. अवैध वसूली की होगी जांचशिविर में श्री चौहान ने कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजभूषण राम को उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने को कहा. श्री राम ने कहा कि अवैध वसूली की जांच के लिए एक टीम गठित की जायेगी. दोषियों के खिलाफ सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मौके पर जदयू नेता नवीन कुमार राज, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश भगत, नपं के पूर्व सभापति नागेंद्र झा, जामुन राय व राजद नेता रामबाबू यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें