न्याय मित्रों काे बाल मजदूरी की जानकारी दी फोटो नंबर-4, प्रशिक्षण देते प्रबंधक व अन्यडुमरा. अदिथि संस्था के तत्वावधान में सीमरा स्थित कार्यालय में परियोजना प्रबंधक परिणीता की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर न्याय मित्रों को बाल मजदूरी, मानव व्यापार व देह व्यापार कानून से अवगत कराया गया. प्रशिक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार शर्मा व विधिक सलाहकार राजाराम साह ने बताया कि यदि किसी मानव को शोषण के उद्देश्य से कोई बहाल, परिवहन, स्थानांतरण, आश्रय या प्राप्त करता है. साथ ही धमका कर, बहला कर, भगा कर या लाभ का प्रलोभन देकर सहमति प्राप्त करता है, वह अपराध है. जो भादंसं की धारा 370 के तहत मानव व्यापार के अपराध में आता है. बंधुआ मजदूर की पहचानबंधुआ मजदूर बच्चे या बड़े कोई भी हो सकते हैं. इसके लिए जरूरी नहीं है कि 5 से 14 वर्ष आयु वाले बच्चे ही होंगे. यदि कोई मजदूर अपने महाजन के अलावा दूसरी जगह काम करने की आजादी से वंचित हैं और अपनी मरजी से आने-जाने में पाबंदी व न्यूनतम मजदूरी से काफी कम मजदूरी प्राप्त करता है, वह भी बंधुआ मजदूर की श्रेणी में आता है. पीड़ित व्यक्ति अथवा उसके परिवार के सदस्य न्याय चाहते हैं तो उन्हें सौ रुपये शुल्क के साथ ग्राम कचहरी में आवेदन देना होगा. न्याय मित्र उस आवेदन को पढ़कर सरपंच व पंचों को बताएंगे कि कानूनन इस मामले में इस तरह की कार्रवाई अपेक्षित है. न्याय मित्र की सलाह के अनुरूप ग्राम कचहरी के मामले की सुनवाई करेगी. दोनों गुटों के बीच समझौता भी करा सकती है. मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक माधुरी प्रिया कुमारी व रणजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
न्याय मत्रिों को बाल मजदूरी की जानकारी दी
न्याय मित्रों काे बाल मजदूरी की जानकारी दी फोटो नंबर-4, प्रशिक्षण देते प्रबंधक व अन्यडुमरा. अदिथि संस्था के तत्वावधान में सीमरा स्थित कार्यालय में परियोजना प्रबंधक परिणीता की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर न्याय मित्रों को बाल मजदूरी, मानव व्यापार व देह व्यापार कानून से अवगत कराया गया. प्रशिक्षक डॉ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement