22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह पंचमी पर निकाली गयी विशाल शोभा यात्रा

विवाह पंचमी पर निकाली गयी विशाल शोभा यात्रा फोटो नंबर-17, 18, 19 शोभायात्रा में शामिल श्री सीताराम की झांकी, शोभा यात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ व जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन को उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. जनक नंदिनी जानकी की जन्मभूमि होने के नाते नगर मे हर वर्ष अग्रहण मास […]

विवाह पंचमी पर निकाली गयी विशाल शोभा यात्रा फोटो नंबर-17, 18, 19 शोभायात्रा में शामिल श्री सीताराम की झांकी, शोभा यात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ व जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन को उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. जनक नंदिनी जानकी की जन्मभूमि होने के नाते नगर मे हर वर्ष अग्रहण मास के शुक्ल पक्ष के पंचमी के अवसर पर जानकी मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाल कर विवाह पंचमी का उत्सव मनाया जाता है. इस वर्ष भी इस पावन मौके पर बुधवार को मंदिर के महंत के नेतृत्व में जिले के श्रद्धालुओं द्वारा विशाल शोभा यात्रा सह झांकी निकाली गयी. शोभायात्रा में नगर के हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.मंदिर में पूजा-अर्चना को उमड़ीे श्रद्धालुओं की भीड़सुबह से ही जानकी मंदिर व पुनौरा धाम स्थित जानकी मंंदिर में मां जानकी व भगवान श्री राम की पूजा अर्चना व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवाह पंचमी के पर शहर में बाजार सज गया है. बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से भी मेला देखने के लिए हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. शहर में जिले के विभिन्न प्रखंडों समेत सीमावर्ती नेपाल के श्रद्धालुओं का भी आवागमन शुरू हो गया है. बताया जाता है कि करीब एक माह तक मेला लगता है, जिसमें जिले के अलावा नेपाल व पड़ोसी जिले के लोग मेला देखने आते हैं. हालांकि अब धीरे-धीरे मेले की रौनक कम होती जा रही है.पशुमेला की रौनक होने लगी फीकी पूर्व में मवेशियों का एक बड़ा बाजार लगता था, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग हाथी, घोड़ा व बैल समेत अन्य मवेशियों की खरीदारी करने आते थे. अब वह बात नहीं रही. फिर भी परंपरा के अनुसार विवाह पंचमी का आयोजन पूरे विधि-विधान के साथ निरंतर जारी है. आज भी विवाह पंचमी आते ही श्रद्धालुओं में मेला देखने को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है. अब पशु बाजार की रौनक कम होता जा रहा है. पूर्व की तुलना में अब पशु बाजार में मवेशियों की संख्या काफी कम हो गया है. इसका कारण मवेशियों पर खेती की निर्भरता कम होना बताया जाता है. बावजूद शहर में मेला का आनंद लेने आज भी दूरदराज से लोगों का आना जारी है. रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में रात भर श्रद्धालुओं को आते-जाते देखा जा सकता है. बुधवार की रात को जानकी मंदिर व पुनौरा धाम में श्री सीताराम विवाह का संगीतमय आयोजन किया गया. रात भर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने संगीतमय कीर्तन पर नाचते-गाते रहे. विधी-व्यवस्था को लेकर जानकी स्थान से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें