सुरसंड : सुरसंड-पुपरी रोड पर प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को बाइक और साइकिल सवार के बीच हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी बीसपट्टी निवासी सुखदेव साह (50), परिहार थाना के सहसराम गांव निवासी मणिशंकर कुमार एवं राकेश कुमार को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बताया जाता है कि बजाज डिस्कवर बाइक (बीआर 30इ 7992) सवार लोग पुपरी की ओर से आ रहे थे, जबकि बाइक सवार सुखदेव साह साइकिल से घर लौट रहा था.