23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की जमीन पर बना लिया मवेशी का घर

सड़क की जमीन पर बना लिया मवेशी का घर सीतामढ़ी. मेजरगंज थाना क्षेत्र के मोहिनी मंडल गांव निवासी कृष्णदेव प्रसाद ने डीएम को एक आवेदन देकर ग्रामीण शंकर कुमार मिश्र द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर मवेशी का घर बना लेने की शिकायत की है. बताया है कि खाता नंबर 2001 व खेसरा नंबर 5124 […]

सड़क की जमीन पर बना लिया मवेशी का घर सीतामढ़ी. मेजरगंज थाना क्षेत्र के मोहिनी मंडल गांव निवासी कृष्णदेव प्रसाद ने डीएम को एक आवेदन देकर ग्रामीण शंकर कुमार मिश्र द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर मवेशी का घर बना लेने की शिकायत की है. बताया है कि खाता नंबर 2001 व खेसरा नंबर 5124 व 5125 जो खतियान में आम रास्ता के नाम से दर्ज हैं. वर्षों से लोग इस रास्ते से आते-जाते थे. बाद में श्री मिश्र द्वारा उक्त जमीन को घेर कर मवेशी का घर बना लिया गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. विरोध करने पर श्री मिश्र मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. यह भी बताया है कि पूर्व में अपर समाहर्ता द्वारा उक्त जमीन की मापी करा रास्ते की जमीन खाली कराने का निर्देश सुप्पी सीओ को दिया गया था, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आवेदक श्री साह ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें