अखिर कब रूकेगा खुनी पंजो का खेल? सवाल शिवहर : सुपरवाईजर की हत्या के बाद जिले में फिर से लोगों में असुरक्षा की भावना पनपने लगी है. सवाल किया जाने लगा है कि आखिर कब रूकेगा अपराधियों के खुनी पंजों का खेल. आजादी के समय यह क्षेत्र स्वराजियों का ठिकाना हुआ करता था. वर्ष 2001 में पिपराही के दुकुली में पुलिस पिकेट पर हमला कर नक्सलीयों ने पहली बार यहां दस्तक दी. उसके बाद नक्सली पांव पसारते गये. फिर शुरू हुआ हत्या का सिलसिला. 1 जून 2008 को तरियानी थाना क्षेत्र के बेलहियां निवासी ठेकेदार रविंद्र सिंह की हत्या, 8 फरवरी 2008 को लक्ष्मिनिया गांव में किसान उपेंद्र कुवंर की हत्या, 18 फरवरी 2009 को रामवन गांव में रोहुआ मुखिया निरज कुमार की हत्या, 7 दिसंबर 2009 में छपड़ा निवासी राण प्रताप की हत्या, 21 मई 2010 को रामवन गांव में पांच की सामुहिक हत्या से लोग सहमें थे. इसके अलावे कई घटनाओं से लोग दहशत में जी रहे थे. इसी बीच आजाद हिंद फौज का उदय हो गया. उसने श्यामपुर भटहां थाना के भटहां गांव में तीन की हत्या कर दी, उसके दहशत से लोग आक्रंात रहने लगे. इधर कई अपराधिक घटनाओं का भी सिलसिला जारी रहा. अगस्त 2008 को लोजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय की हत्या. वर्ष 2006 में छपड़ा गांव में शिवजी राम की हत्या, 2008 में सतन राम, कैलाश राम की हत्या आदि घटनाओं ने भी लोगों को हिला दिया. गगनदेव राम, रमन कुमार समेत कई घटनाओ से विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा हुआ. पुलिस के प्रति विश्वास में कमी आयी. इधर 21 अपैल 2015 को नगर के ब्लॉक रोड में विक्की कुमार की हत्या, 2मई 2015 को मृत्युंजय कुमार दवा व्यवसायी की हत्या के बाद फिर से लोग सिहर गये. उक्त घटनायें चाहे आपराधिक हो या फिर अन्य कारणों से घटना को अंजाम दिया गया हो. लोग दहशत के माहौल में जिने को विवस रहे हैं. किंतु जिले में एक और संगठन बिहार पिपुल्स लिबे्रशन आर्मी का दस्तक जिलेवासीयों को हिला कर रख दिया है. सावल उठने लगा है अखिर कब समाप्त होगा हत्या का सिलसिला. आम आदमी के इस सवाल का जबाब प्रशासन को तालाशना होगा.एसपी नताशा गुडि़या के कार्यकाल में इन घटनाओं पर विराम लगा था. नये महिला एसपी स्वापना मेशराम से भी लोग आशा लगाये हैं. कि शायद पदस्थापित महिला एसपी इस पर विराम लगा सके. हलांकि नये एसपी के लिए यह चुनौती होगी कि कैसे समान्य स्थिति वहाल कर लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा की जा सके.
BREAKING NEWS
अखिर कब रूकेगा खुनी पंजो का खेल? सवाल
अखिर कब रूकेगा खुनी पंजो का खेल? सवाल शिवहर : सुपरवाईजर की हत्या के बाद जिले में फिर से लोगों में असुरक्षा की भावना पनपने लगी है. सवाल किया जाने लगा है कि आखिर कब रूकेगा अपराधियों के खुनी पंजों का खेल. आजादी के समय यह क्षेत्र स्वराजियों का ठिकाना हुआ करता था. वर्ष 2001 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement