13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पोलियो कर्मियों को खदेड़ा

ग्रामीणों ने पोलियो कर्मियों को खदेड़ा — रून्नीसैदपुर के धनहरा गांव का मामला रून्नीसैदपुर : प्रखंड के धनहरा गांव के मुसहरी टोला के लोगों ने गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने पहुंचे कर्मियों को खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में प्रतिनियुक्त एएनएम साधना कुमारी विगत […]

ग्रामीणों ने पोलियो कर्मियों को खदेड़ा — रून्नीसैदपुर के धनहरा गांव का मामला रून्नीसैदपुर : प्रखंड के धनहरा गांव के मुसहरी टोला के लोगों ने गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने पहुंचे कर्मियों को खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में प्रतिनियुक्त एएनएम साधना कुमारी विगत कई माह से उनके टोला में गर्भवती महिलाओं को टीका देने के लिए नहीं आ रही है. — गांव में तुरंत पहुंचे अधिकारी इसकी सूचना मिलते हीं पीएचसी प्रभारी डा अजय कुमार पांडेय व यूनिसेफ के डीएमसी अभिषेक कुमार मुसहरी टोला पहुंचे. समाजसेवी जलेश्वर प्रसाद के सहयोग से ग्रामीणों को समझा-बुझा कर अपने बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने के लिए राजी किया गया. तब जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. पीएचसी प्रभारी डा पांडेय ने बताया कि एएनएम धनहरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 पर टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से करती है, लेकिन मुसहरी टोला व कचहरी टोला के लोग उक्त केंद्र पर जाने से इनकार कर रहे हैं. बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को उक्त मुहल्ला के समीप नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धनहरा में एएनएम को टीकाकरण के लिए मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें