सीतामढ़ी : पुपरी प्रखंड कार्यालय के नाजिर मिर्जा शमीम अनवर बेग एक साथ दोहरे हत्या करने के मामले में आरोपित हैं. पुलिस के डर से कार्यालय छोड़ कर फरार हो गये हैं. वे 12 नवंबर से प्रखंड कार्यालय नहीं आ रहे हैं. बीडीओ को पता नहीं है कि नाजिर श्री बेग फिलहाल कहां हैं.
श्री बेग हत्या के मामले में आरोपित हैं, का पता बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा को तब चला जब मृतक के पिता एमए रजाउल बेग ने लिखित तौर पर शिकायत की. 24 अक्तूबर की है घटना आरोपित लिपिक श्री बेग दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र के गर्री गांव के रहने वाले हैं और यह घटना उनके गांव की ही है. खास बात यह कि दोनों मृतक सगे भाई थे. लिपिक श्री बेग पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर हत्या करने का आरोप है.
गोली से जख्मी दोनों भाइयों को इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया था, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था. मामले में सात आरोपित दोहरे हत्या के उक्त मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 180/15 दर्ज है. इसमें 10 धाराओं को लगाया गया है, जिसमें धारा 302 भी शामिल है. मामले में श्री बेग समेत सात आरोपित हैं.
बताया गया है कि मृतक के पिता ने डीएम को एक पत्र भेज बताया था कि पुपरी बीडीओ व कर्मियों द्वारा लिपिक श्री बेग का बचाव किया जा रहा है. बीडीओ ने डीएम को भेजा पत्र इस बीच, पुपरी बीडीओ श्री सिन्हा ने डीएम को पत्र भेज मामले से अवगत कराया है.
बताया है कि एमए रजाउल बेग ने नौ नवंबर को पत्र भेज जानकारी दी थी कि लिपिक श्री बेग दोहरे हत्या के मामले में आरोपित हैं. 12 नवंबर को कार्यालय में पाया गया कि श्री बेग बगैर सूचना के फरार हैं. फलत: नाजिर का अस्थायी प्रभार मोजाहिर हुसैन को सौंपा गया है.