24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों ने कहा था, काम खत्म कर दो

सीतामढ़ी : डुमरा थाना के लगमा एनएच-77 स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय राय के आंखों में सोमवार की घटना का मंजर अब भी दिख रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत खरहर गांव निवासी संजय का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है. चिकित्सकों ने संजय के पंजरा से गोली निकाल दिया […]

सीतामढ़ी : डुमरा थाना के लगमा एनएच-77 स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय राय के आंखों में सोमवार की घटना का मंजर अब भी दिख रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत खरहर गांव निवासी संजय का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है.

चिकित्सकों ने संजय के पंजरा से गोली निकाल दिया है और वह फिलहाल खतरे से बाहर है. डुमरा थाना के अवर निरीक्षक राजेंद्र साह ने मेडिकल अस्पताल में ही संजय का फर्द बयान दर्ज किया, जिसके आधार पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार स्वयं अनुसंधान कर रहे हैं. संजय ने बताया है कि पंजरा में गोली लगने के बाद खून निकलने लगा.

उसके बाद वह बाइक छोड़ कर भागने लगा. भागने के क्रम में चारों अपराधकर्मी बार-बार बोल रहा था कि एक गोली और मार कर काम खत्म कर दो. वह किसी प्रकार दौड़ कर बगल के खेत में चला गया.

उसके बाद गोली चलाने वाला व्यक्ति उसका बाइक उठाया और चारों डुमरा की तरफ निकल गया. संजय ने यह भी बताया है कि चारों अपराधी देखने में दुबला पतला तथा लंबा था. सभी स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. अपराधियों द्वारा लूट में इस्तेमाल सफेद रंग की अपाचे बाइक के अलावा एक काले रंग की बाइक भी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें