22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाली पर बाल सांसद का आयोजन

दीवाली पर बाल सांसद का आयाेजनफोटो. 10 एसई-1 गुदरी बजार में सजाये गए मिट्टी का बरतन. व 10 एसई-2 बाल सांसद बैठक करते.शिवहर. जिले के माधोपुर सुंदर मध्य विद्यालय में मंगलवार को बाल सांसद की एक बैठक हुई . इसमें पूजा कुमारी प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई. इस मौके पर प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प […]

दीवाली पर बाल सांसद का आयाेजनफोटो. 10 एसई-1 गुदरी बजार में सजाये गए मिट्टी का बरतन. व 10 एसई-2 बाल सांसद बैठक करते.शिवहर. जिले के माधोपुर सुंदर मध्य विद्यालय में मंगलवार को बाल सांसद की एक बैठक हुई . इसमें पूजा कुमारी प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई. इस मौके पर प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प लिया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दीवाली पर हम लोग पटाखे नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा किरोसिन तेल से जलने वाले दीप का भी प्रयोग नहीं करेंगे. वही पड़ोसी को भी इसका प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. घी व सरसों तेल का प्रयोग दीप जलाने में करेंगे. उपप्रधानमंत्री सत्यम कुमार ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि अपने घर के आसपास की सफाई करेंगे. व रंगोली बनाकर खुशियां मनायेंगे. विज्ञान व पुस्तकालय मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि पटाखे का प्रयोग कभी कभी जानलेवा हो सकता है. खेल व संस्कृति मंत्री रवि कुमार व सफाई मंत्री कोमल कुमारी ने कहा कि गांव में टोली बनाकर दीवाली मनायेंगे. स्वयं माता पिता व भाई बहनों के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा व आरती करेंगी. घी का दीप जलायेंगी . वही मिठाइयां बांट कर अपनी खुशी में दूसरे दोस्तों को भी शामिल करेंगी. मौके पर वर्ग आठ के छात्र छोटन कुमार, रितेश कुमार, राहुल कुमार कृष्णा कुमारी, वर्ग छह की छात्रा डिंपल कुमारी , रानी कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रीति कुमारी, अारती कुमारी वर्ग सात की छात्रा के साथ अन्य छात्रों ने भी प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प लिया. मौके पर प्राचार्य नागेश्वर प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. मिट्टी का दीप 50 रुपये में सौजिले में दिवाली को लेकर गहमा गहमी का माहौल रहा. स्थानीय बाजारों के साथ नगर के गुदरी बाजार, एनएच 104 मुख्य पथ में व अन्य स्थानों पर दीप की दुकानें सजी रही. मिट्टी का दीप 50 रुपये में 100 बिका. रसीदपुर, परसोनी व अन्य स्थानों से आये कुम्हार ने दीप की दुकानों को गुदरी बाजार में सजाया व दीपों की बिक्री की. रसीदपुर के अमोद पंडित ने बताया कि दीपों के खरीदार बढ़े हैं. चुनाव व धान के फसलों के नुकसान का दीपों के बाजार पर कोई असर नजर नहीं पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें